Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

विदेशी संकेतों, घरेलू वजहों से शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)| वैश्विक व्यापार जंग की आशंका और अमेरिका और ब्रिटेन में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों के बीच अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिलने वाले संकेतों से इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी।

सप्ताह के अंतिम दो दिन छुट्टियां पड़ने से कारोबारी सप्ताह छोटा होगा। इसके अलावा, मार्च महीने में फ्यूचर्स व ऑप्शंस की समाप्ति समेत कतिपय घरेलू कारणों से भारतीय शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है। बीते सप्ताह टैरिफ के मसले पर दुनिया के दो बड़े व्यापारिक साझेदारों के बीच आपसी हितों को लेकर तनातनी के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही और इस सप्ताह भी अस्थिरता रहने की संभावना है, क्योंकि अमेरिका और चीन के शुल्क विवाद से वैश्विक व्यापार जंग के आगाज की आशंका बनी हुई है। डॉलर के विरुद्ध रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का भी भारतीय शेयरों पर असर रहेगा। पिछले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

मार्च में समाप्त होने वाले फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ), अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के आर्थिक आंकड़ों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर पड़ेगा।

कारोबारी सप्ताह छोटा होगा, क्योंकि गुरुवार को महावीर जयंती है तो 30 मार्च को गुड फ्राइडे जिससे कारोबारी सप्ताह महज तीन दिनों का होगा।

साथ ही, एफ एंड ओ सेगमेंट मार्च महीने केी समाप्ति के बाद अप्रैल 2018 अनुबंध की शुरुआत होगी। लेमन ट्री होटल का आईपीओ 26 मार्च को आने वाला है और यह 28 मार्च को बंद होगा। आईपीओ की कीमतें 54-56 रुपये प्रति शेयर है।

इस सप्ताह जारी होने वाले घरेलू व विदेशी आर्थिक आंकड़ों का भी असर शेयर बाजारों पर होगा। सरकार चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 11 महीने में राजकोषीय घाटे के आंकड़े जारी कर सकती है। वहीं अमेरिका में अंतिम तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आने वाले हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंत में शुक्रवार को 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स में 579.46 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 197.10 अंक यानी 1.93 फीसदी की कमजोरी रही।

अमेरिका ने चीन पर प्रौद्योगिकी चोरी का इल्जाम लगाते हुए गुरुवार को चीनी वस्तुओं के आयात पर 60 अरब डॉलर का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की। इसपर पलटवार करते हुए चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर तीन अरब डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा कर दी।

उधर, उद्योग संगठन एसोचैम ने संभावित वैश्विक व्यापार-संग्राम से भारत की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होने की आशंका जताई है। एसोचैम के मुताबिक, आयात शुल्क को लेकर शुरू हुई लड़ाई अगर पूरी तरह व्यापारिक संग्राम का रूप लेती है तो भारत पर भी इसका समानांतर असर होगा और देश का निर्यात प्रभावित होने के साथ-साथ चालू खाते के घाटे पर दबाव रहेगा और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) घट जाएगा।

Continue Reading

बिजनेस

जियो के नए ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ में आपको मिलेंगे 15 OTT ऐप, साथ में अनलिमिटेड डेटा का तोहफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रू प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Continue Reading

Trending