Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विदिशा में बजरंग दल नेता की हत्या के बाद हिंसा, कर्फ्यू लगा

Published

on

Loading

Vidisha curfewविदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बजरंग दल के नेता दीपक कुशवाहा की शनिवार को हुई हत्या के अगले दिन रविवार को हिंसा भडक़ उठी। गुस्साए भीड़ ने कई दुकानों, मकानों व वाहनों में आग लगा दी। हालात की नजाकत समझते हुए प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया है। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई और उपद्रवियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, बक्सरिया इलाके में शनिवार दोपहर छह लोगों ने चाकुओं से गोदकर बजरंग दल के नेता दीपक कुशवाहा की हत्या कर दी। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया था। कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ की, दुकानें बंद कराईं और यही सब दूसरे दिन भी दोहराया।

विदिशा में हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पहले धारा 144 लगाई, पर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर उतरकर पथराव किया। कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ की। पथराव की घटना में पुलिस के जवानों सहित कई लोगों को चोटें लगीं। उपद्रवियों ने दुकानों, मकानों व वाहनों में आग भी लगा दी। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया।

बजरंग दल नेता की शवयात्रा में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शवयात्रा में शामिल लोगों ने भी कई स्थानों पर पथराव व आगजनी की। बढ़ते उप्रदव व हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। अप्रिय घटनाओं को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन को भोपाल से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र चौधरी ने कहा कि उपद्रवियों को खदेड़ा गया। विदिशा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, शहर में दो थाना क्षेत्र हैं- कोतवाली और सिविल लाइन। इनमें से कोतवाली थाना क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है। पुलिस की गश्त जारी है।

विदिशा में उपद्रव और हिंसा बढऩे के बाद भोपाल के संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव व पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी मौके पर पहुंच गए। श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता हालात पर काबू पाना है, इसीलिए कफ्र्यू लगाया गया है।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending