Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विचित्र बीमारी से दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन प्रभावित

Published

on

विचित्र बीमारी, दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन प्रभावित, विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा

Loading

– इलाज के लिए जिला अस्पताल मे किए भर्ती
-बीमारी के बाद मचा हड़कंप, सीएमओ टीम के साथ पहुंचे गाँव
मनोज तिवारी
हरदोई। जिले के विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा मे विचित्र बीमारी की चपेट मे आकर दो लोगों ने दम तोड़ डिया जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग प्रभावित हो गए। प्रभावित लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ का निजी अस्पतालों मे इलाज किया जा रहा है। जानकारी पर स्वास्थ्य महकमे मे हड़कंप मच गया। सीएमओ ने टीम के साथ गाँव का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा मे विचित्र बीमारी फैल गई जिसने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपनी चपेट मे ले लिया। इस बीमारी की चपेट मे दो दिनों मे दो लोगों की मौत हो गयी। रविवार को गाँव के सुरेश (45) पुत्र रामेश्वर को विचित्र बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला आस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गयी।

मंगलवार की सुबह गाँव के ही अरविंद (35) पुत्र देशराज को भी विचित्र बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला आस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। परिजन उसके शव को घर ले गए। इसी बीच गाँव मे कई लोग विचित्र बीमारी की चपेट मे आ गए जिससे हड़कंप मच गया। गाँव की प्रधान रामलली के पुत्र अनिल कुमार ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को दी तो विभाग मे हड़कंप मच गया।

विभाग के द्वारा गाँव मे एंबुलेंस भेजकर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। कुछ लोग अपने अपने साधनों से निजी अस्पतालों मे चले गए। जिला अस्पताल मे अर्चना (22) पत्नी कौशल अंकित (14) पुत्र महेन्द्रपाल हेमनाथ (42) पुत्र सूबेदार अंजली (11) पुत्री सत्यनाम आकाश (11) पुत्र सुरजपाल संजय (28) पुत्र श्रीपाल राजरानी (22) पत्नी मिश्रा राजेश (24) तारावती (25) आदि का इलाज किया गया। जानकारी पाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीके गुप्ता टीम के साथ मौके पहुंचे। सीएमओ ने बताया की हालत सामान्य हैं। गाँव मे फिलहाल हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है।

Continue Reading

प्रादेशिक

गोयल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट कला विधि से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

Published

on

Loading

लखनऊ। गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाईयर स्टडीज महाविद्यालय लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने 30 फीट के आकार में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया।

यह दृश्य कला की नई विधा में धागे से बना पोर्ट्रेट अपने आप में खास है। इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा। जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा उस धागे की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। छात्रों ने बताया कि चित्र के आकार में इस प्रकार की कला में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित है।

आठ छात्रों की टीम (ब्रेकअप टीम) का नेतृत्व बाराबंकी स्थित अमोली कला, रामनगर निवासी देवाशीष मिश्रा द्वारा किया गया। टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय यादव, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल व कृतिका जैन का नाम शामिल है। इसका संचालन डॉक्टर संतोष पांडेय, प्राचार्य गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय ने किया। निरीक्षण श्रीमती शिखा पांडेय वह राकेश प्रभाकर द्वारा किया गया। इसमें ललित कला विभाग के प्राध्यापकों व समस्त छात्रों के सहयोग रहा।

Continue Reading

Trending