Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विंबलडन : क्वालीफायर खिलाड़ी से हारे नडाल

Published

on

विंबलडन (लंदन),पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, चैम्पियन स्पेन,राफेल नडाल,क्वालीफायर खिलाड़ी, जस्टिन ब्राउन

Loading

विंबलडन (लंदन)| विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और दो बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दूसरे दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी के हाथों सन्न कर देने वाली हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2008 और 2010 में विंबलडन का ताज पहनने वाले नडाल को गुरुवार को 102वें वरीयता प्राप्त क्वालीफायर खिलाड़ी जस्टिन ब्राउन के हाथों 5-7, 6-3, 4-6, 4-6 से हार मिली। जमैका में जन्म जर्मनी निवासी ब्राउन ने 30 की उम्र में पहली बार सेंटर कोर्ट पर कोई मैच खेला।

ग्रैंड स्लैम आयोजनों में 29 साल के नडाल की यह किसी क्वालीफायर खिलाड़ी के हाथों पहली हार है लेकिन यह चौथा मौका है जब वह ऑल इंग्लैंड क्लब में कम मशहूर खिलाड़ियों के हाथों हारकर बाहर हुए हैं। बीते साल हाल में मौजूदा समय में विश्व के 10वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल को हराने वाले ब्राउन ने इसे अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत करार दिया।

ब्राउन ने कहा, “मेरे लिए इस मुकाबले में उतरना आसान था क्योंकि मेरे पास कुछ खोने को नहीं था। अच्छी बात यह है कि मैंने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया और किस्मत ने भी मेरा साथ दिया। दूसरी ओर, नडाल के साथ ऐसा नहीं हो सका। मेरे लिए यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।”

Continue Reading

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending