Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

लार्सन एंड टुब्रो को 1507 करोड़ रुपये का ठेका

Published

on

l and t

Loading

मुंबई। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंपनी को सोमवार को विभिन्न कंपनियों से 1,507 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं। कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एमिरेट्स ग्लोबल एल्युमिनियम (ईजीए) से संयुक्त अरब अमीरात के अल-तवीला में रिफाइनरी विकास परियोजना के लिए इंजीनियरिंग और खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) का ठेका मिला है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस परियोजना के तहत कंपनी को इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और जांच संबंधित कार्य करने हैं। घरेलू मोर्चे पर कंपनी को भारतीय इस्पात प्राधिकरण से एक अन्य ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी झारखंड के बोकारो में इस्पात उत्पादन इकाई के आधुनिकीकरण के लिए स्लैब कास्टर और दबाव दहन प्रणाली की स्थापना करेगी। कंपनी के मुताबिक, “ये ठेके कंपनी के इन क्षेत्रों में कारोबार में सुधार के स्पष्ट संकेत हैं। इसके साथ ही खाड़ी देशों में कंपनी की बढ़ रही उपस्थिति का ही प्रमाण हैं।” कंपनी 30 देशों में कारोबार करती है और कंपनी की कुल समायोजित आय 15 अरब डॉलर से अधिक है।

बिजनेस

कमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम में गिरावट, यहां चेक करें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा।

चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा।

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

Continue Reading

Trending