Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लगातार पांचवीं जीत हासिल करने उतरेगा न्यूजीलैंड

Published

on

Brendon-McCullum

Loading

नेपियर। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने शुरुआती चारों मैच जीत कर पूल-ए में शीर्ष पर बरकरार सह मेजबान न्यूजीलैंड जब रविवार को अपेक्षाकृत कमजोर टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैकलीन पार्क मैदान पर उतरेगा तो उसकी कोशिश लगातार पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने की होगी। दोनों टीमों के बीच यह पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच होगा। न्यूजीलैंड को इसके बाद अपना आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ऐसे में संभव है कि कीवी टीम अपने सभी मैच जीतते हुए नॉकआउट वर्ग में पहुंचे।

आखिरी मैच में हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड को 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने नौ विकेट गंवाने पड़े थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज जरूर उस खराब प्रदर्शन से बाहर आने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, नॉकआउट मुकाबलों से पहले न्यूजीलैंड के लिए यह एक अभ्यास मैच की तरह होगा। अफगानिस्तान का भी विश्व कप में यह पांचवां मुकाबला होगा और अब तक मिली केवल एक जीत के साथ वह करीब-करीब नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गया है। आखिरी मैच में अफगानिस्तान को आस्ट्रेलिया के हाथों 275 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी के लिए यह मैच अहम होगा। अगर वह यहां दो विकेट और निकालने में सफल होते हैं तो एकदिवसीय में 300 विकेट लेने वाले वह विश्व के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे।

टीमें (संभावित) :

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजाई, नजीबुल्लाह जादरान, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जाजाई (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब, दौलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।

खेल-कूद

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंची RCB, चेन्नई का सफर खत्म

Published

on

Loading

बेंगलुरु। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने 9वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि आईपीएल के पहले फेज के दौरान आरसीबी ने 8 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, लेकिन वहां से लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके उन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दिए 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। नतीजन, आरसीबी ने 27 रन से मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई की पारी की बात करें, तो अहम मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर आउट हो गए. फिर डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे को आउट करने के लिए फाफ डु प्लेसिस ने एक कमाल का कैच लपका और उन्हें 33(22) के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. शिवम दुबे 15 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल सैंटनर 3 और एमएस धोनी 25 रन पर आउट हुए. हालांकि रविंद्र जडेजा 42(22) रन पर नाबा4द लौटे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। ओपनिंग करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए, क्योंकि मिचेल सैंटनर ने उन्हें 47 के स्कोर पर ही चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान फाफ 54(39) रन बनाकर रन आउट हो गए।

रजत पाटीदार 23 गेंद पर 41 रन पर पवेलियन लौटे. दिनेश कार्तिक 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हुए। आखिर में कैमरन ग्रीन 38(17) के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 219 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।

Continue Reading

Trending