Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ महोत्सव : हर वर्ग को भा रहे मिनी फर्नीचर

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ महोत्सव में मिनी फर्नीचर बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी खूब भा रहे हैं। वहीं मिनी फर्नीचर के सामान बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सहारनपुर के मिनी फर्नीचर का स्टाल लगाने वाले छोटे लाल, मो. अजीज ने बताया कि तश्तरी, गुल्लक, बेलन, चौका, ओखली, सब्जी की टोकरी, घड़ी, जैसे अन्य लुभावनी चीजें जो कि सहारनपुर में ही नहीं पूरे देश में जानी जाती हैं, अलग अलग रंगों एवं डिजाईनों में बनाई गई हैं। जो बच्चों एवं बड़ों दोनों को ही पसंद आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जलने वाले लैम्प, लैम्प लावर, लकड़ी के बैलगाड़ी व अन्य बेहतरीन और सुन्दर बनावट के सामग्री भी उपलब्ध हैं। यह सभी सागौन और शीशम के पेड़ के लकड़ियों के बनाये गये हैं। इनकी खासियत है कि यह मजबूत और काफी टिकाऊ हैं। छोटे-छोटे सामान जैसे चम्मच 15 रुपये, बैलगाड़ी 100 से 300 सौ रुपये, सजावट वाली घड़ियां 600 से 2500 रुपये तक में उपलब्ध है। जिनकी अपनी अलग खासियत और पहचान है।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ महोत्सव 25 नवंबर से शुरू हुआ और यह पांच दिसंबर तक चलेगा।

प्रादेशिक

ई मेल के जरिए अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बाद अहमदाबाद के तीन स्कूलों में आज बम की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इस सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी पर गंभीरता से पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली। हालांकि इस बाबत भी पुलिस की जांच जारी है।

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस विभाग सख्त एक्शन लेने की बात कह रहा है। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

Continue Reading

Trending