Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रपति आज पटना आएंगे, बिहार कृषि रोडमैप का शुभारंभ करेंगे

Published

on

Loading

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे के तहत पटना आ रहे हैं। बिहार के राज्यपाल रह चुके रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार का यह पहला दौरा है। राष्ट्रपति यहां दोपहर में एक समारोह में बिहार कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगे।

राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिन के 11़ 25 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की राजभवन चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से राष्ट्रपति सीधे सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार पहुंचेंगे, जहां वह बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-2022) का शुभारंभ करेंगे।

इस कृषि रोडमैप पर 1़54 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। कृषि रोडमैप में जैविक खेती के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौटते हुए गांधी मैदान के समीप जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Continue Reading

नेशनल

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

Continue Reading

Trending