Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राम नाईक यूपी में संघ के कार्यकर्ता, वापस बुलाए केंद्र : रामगोपाल

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राज्यपाल राम नाईक यूपी में आरएसएस वर्कर बनकर काम कर रहे हैं। वे खासतौर पर आरएसएस-बीजेपी के उन प्रोग्रामों में जाते हैं, जो सांप्रदायिक माहौल घोलने का काम करती है। हमारी केंद्र से मांग है कि यूपी के राज्यपाल को अपने पास बुला लें और कोई मंत्री का पोस्ट दे दें, फिर वे ऐसे बयान देते रहे।

यही नहीं रामगोपाल यादव ने कहा राज्यपाल राम नाईक यूपी के गृहमंत्री बन गए हैं। वे संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं। जिस तरह से वे यूपी की कानून व्यवस्था पर कमेंट कर रहे हैं, उससे यही जाहिर होता है। उन्होंने कहा कि राम नाईक राज्यपाल की गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए मजबूरन उन्हें ये बयान देना पड़ रहा है।

रामगोपाल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने साफ़ कहा की दूसरे राज्यों के राज्यपाल इस तरह की बयानबाजी नहीं करते जिस तरह यूपी के राज्यपाल करते हैं। राम नाईक वैसे तो हर मुद्दों के लेकर सरकार के खिलाफ बोलते हैं लेकिन दादरी मामले पर उन्होंने कुछ नहीं बोला, जबकि दुनिया जानती है कि इस मामले में दोषी कौन है।

सपा महासचिव ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा की जब भी सीएम और राज्यपाल के बीच कोई मीटिंग होती है, तो ये गोपनीय होती है, लेकिन राम नाईक इस मुलाकात को भी जनता के सामने उजागर कर देते हैं।

राज्यपाल और सूबे की सरकार के बीच चल रही ज़ुबानी जंग कोई नई बात नहीं है पिछले काफी वक्त से एक दूसरे पर ये ज़ुबानी हमले होते आ रहे है। अब देखना ये होगा की राम गोपाल के आज के इस बयान पर राज्यपाल का क्या बयान आता है।

 

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending