Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रविशंकर को कोलंबियाई सम्मान पर मोदी ने दी बधाई

Published

on

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर,कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर को कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “श्री श्री जी को कोलंबिया की तरफ से ‘ओरडेन डी ला डेमोक्रेसिया सिमॉन बोलीवर एन एल ग्रैडो डी क्रुज कैबैलेरो’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई।”

उन्होंने कहा, “हमें विश्वभर में श्री श्री के बेहतरीन काम पर गर्व है। उनके उत्कृष्ट प्रयास का विश्वभर में हमेशा बड़ा प्रभाव पड़ा है।” कोलंबिया की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फैबियो राउल अमीन सालेम की ओर से भेजे गए पत्र में विश्वभर में युद्ध प्रभावित इलाकों में शांति, संघर्ष समाधान और पुनर्वास के मुद्दे पर श्री श्री रवि शंकर के योगदान को स्वीकार किया गया है। इस पत्र में पिछले आठ सालों में कोलंबिया में उनके उत्कृष्ट कार्य पर प्रकाश डाला गया है और उन्हें हिंसा मुक्त समाज के निर्माण में मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending