Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यासीन मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन

Published

on

Loading

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा मंगलवार को अलगाववादी नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को अनंतनाग जिले में एहतियातन गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। मलिक नौ अक्टूबर को उधमपुर जिले में एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में मारे गए जाहिद रसूल बट के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करने अनंतनाग स्थित बटांगू गांव जा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक पर उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंका था, जिसमें जाहिद और शौकत अहमद डार गंभीर रूप से झुलस गए थे। जाहिद की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शौकत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है।

यासीन मलिक मंगलवार को बटांगू गांव से अनंतनाग के मुख्य बाजार तक प्रदर्शन रैली की अगुवाई कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में रोक कर हिरासत में ले लिया। उनके साथ जेकेएलएफ गुट के अन्य नेता जावेद मीर और मुस्लिम कान्फ्रेंस के शब्बीर डार भी मौजूद थे। मलिक ने इससे पूर्व उधमपुर घटना के विरोध में बटांगू गांव में 24 घंटे के अनशन की घोषणा की थी।

मलिक की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही बटांगू गांव से जुलूस निकालना शुरू किया, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और मलिक और उनके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया। मीर ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “हमें पुलिस ने हिरासत में लिया और अनंतनाग पुलिस थाने में डाल दिया। पुलिस की कार्रवाई में हमारे कुछ सहयोगी घायल हुए हैं।” जेकेएलएफ अध्यक्ष को हिरासत में लेने की खबर मिलते ही मैसुमा में बड़ी संख्या में युवक सड़कों पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending