Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

याकूब को नागपुर में फांसी, मुंबई में दफनाया गया

Published

on

Loading

नागपुर/मुंबई। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को गुरुवार को नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई। जिंदगी के लिए उसने फांसी से दो घंटे पहले तक कानूनी लड़ाई लड़ी। सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार तड़के तीन बजे एक अप्रत्याशित सुनवाई हुई, जिस दौरान न्यायालय ने 14 दिनों तक उसकी फांसी टालने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।
याकूब को गुरुवार सुबह 6.35 बजे फांसी पर लटकाया गया। इसके कुछ देर बाद सुबह 7.01 बजे मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। उसके किसी भी परिजन को जेल परिसर के अंदर स्थित अस्थायी फांसी यार्ड में जाने की अनुमति नहीं दी गई। याकूब को मुंबई की एक विशेष अदालत ने जुलाई 2007 में फांसी की सजा सुनाई थी। 29 अप्रैल को एक विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश ने उसे 30 जुलाई को फांसी देने का वारंट जारी किया था।

वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोट मामले के दोषी ठहराए गए 100 लोगों में से केवल याकूब की फांसी की सजा को सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। 11 दोषियों को सुनाए गए मृत्युदंड को बाद में आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था। बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्त 1994 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। जबकि उसके परिवार ने आधिकारिक तर्क को खारिज करते हुए दावा किया था कि उसने 28 जुलाई, 1994 को काठमांडू में नेपाल पुलिस के समक्ष समर्पण किया था।

मेमन की पत्नी राहीन तथा बेटी जुबेदा (21) बुधवार रात नागपुर पहुंच चुके थे और किसी अज्ञात जगह पर थे। तड़के 3.30 बजे के आसपास मेमन को जगाया गया और स्नान करने की अनुमति दी गई और ताजे कपड़े और उसकी पसंद के नाश्ते की पेशकश की गई। उसे नमाज पढ़ने तथा कुरान पढ़ने की सुविधा प्रदान की गई, जिसके बाद आराम करने का थोड़ा वक्त भी दिया गया। चिकित्सकों का एक दल उसकी शारीरिक व मानसिक जांच के लिए पहुंचा और जांच के बाद उसे स्वस्थ बताया, जिसके बाद उसे अस्थायी फांसी यार्ड ले जाया गया। उसे सुबह 6.35 बजे फांसी दे दी गई, जिसके 26 मिनट बाद 7.01 बजे उसे मृत करार दिया गया।

याकूब की फांसी के बाद उसके भाई सुलेमान ने जेल प्रशासन को एक आवेदन पत्र सौंप कर शव सौंपे जाने की मांग की थी, ताकि उसका अंतिम संस्कार मुंबई में किया सके। सुलेमान के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सशर्त परिजनों को शव सौंप दिया गया, जिसके बाद शव नागपुर हवाईअड्डे पर लाया गया और वहां से विशेष एंबुलेंस विमान में मुंबई रवाना किया गया। याकूब के शव को माहिम से दक्षिणी मुंबई के मरीन लाइंस के निकट बड़ा कब्रिस्तान में लाया गया। इस दौरान उसके परिजन व भारी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कब्रिस्तान के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद मुंबई पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने खुद व्यवस्था की निगरानी की।

इससे पहले, याकूब का शव नागपुर से मुंबई लाया गया, जिसके बाद उसे एक एंबुलेंस में रखकर माहिम तथा उसके बाद उसके घर के नजदीक स्थित बिस्मिल्लाह मंजिल इमारत की छत पर रखा गया। अंत्येष्टि के पहले उसके परिजन व सगे संबंधी वहां इकट्ठा हुए और नमाज-ए-जनाजा अदा की। इसके तुरंत बाद शव को बड़ा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां विशेष नमाज-ए-जनाजा अदा की गई और बाद में उसके उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के कब्र के पास उसे दफना दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने याकूब को फांसी दिए जाने से ठीक पहले गुरुवार तड़के तीन बजे हुई एक विशेष सुनवाई में उसकी ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने 14 दिनों के लिए फांसी टालने का अनुरोध किया था।

नेशनल

मणिशंकर अय्यर के पाक प्रेम पर बीजेपी का पलटवार, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बीजेपी ने मणिशंकर अय्यर के उस बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को सम्मान दिए जाने की जरुरत है क्योंकि उसके पास एटम बम है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंदशेखर ने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा देश के सामने साफ हो रही है। इन लोगों की विचारधारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादियों की समर्थक बन गई है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि ये लोग मणिशंकर अय्यर के बयान से खुद को अलग कर लेंगे। जैसे इन लोगों ने दिग्विजय सिंह के बयान से खुद को अलग कर लिया था।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘अब कांग्रेस भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रही है। कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के साथ दिख रहा है और अब इसका एक और प्रमाण सामने आ गया।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ा रहा है।

पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस परिवार के करीबी मणिशंकर अय्यर जो कि पीएम मोदी को हटाने के लिए एक बार पाकिस्तान से मदद मांगने भी गए थे। अब वह पाकिस्तान की ताकत और उसके परमाणु बम को दिखा रहे हैं। मणिशंकर अय्यर, भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रहे हैं, जबकि इसी कांग्रेस के नेता हमारी सेना के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। मणिशंकर अय्यर हमारी सेना के बंदूक लेकर घूमने, मोदी सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाने जैसे कदमों की बजाय यह चाहते हैं कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कदम न उठाए।’

बीजेपी प्रवक्ता ने कि कांग्रेस सरकार के समय मुंबई में 26/11 के भयानक आतंकी हमले के बाद भी मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय उसे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘उनकी सरकार के समय लगातार आतंकी घटनाएं होती थीं और भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मदद की गुहार लगाया करता था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है, उसके बाद अब हालत यह हो गई है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।’

Continue Reading

Trending