Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी इंस्टाग्राम पर, हजारों प्रशंसक मिले

Published

on

Loading

नेपेडा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 12वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल की एक तस्वीर पोस्ट कर फोटो साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी अपना खाता खोल लिया। मोदी ने वेबसाइट पर अपनी पहली पोस्ट शेयर करने के बाद एक ट्वीट में लिखा, “हैलो वर्ल्ड! इंस्टाग्राम पर आकर अच्छा लग रहा है। मेरा पहला फोटो..यह आसियान शिखर सम्मेलन नेपेडा का है।”

narendra modi on instagram

मोदी का उनके चाहने वालों ने इंस्टाग्राम पर खुले दिल से स्वागत किया। उनके एक प्रशंसक ने लिखा, “इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है सर। आपका दिन मंगलमय हो।” एक अन्य ने लिखा, “आपकी नजरों से दुनिया को देखने की खुशी है।” प्रौद्योगिकी प्रेमी मोदी के ट्विटर पर 77.9 करोड़ और प्रधानमंत्री के विभागीय अकाउंट पर 34.3 करोड़ प्रशंसक हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी स्टमबलअपॉन, पिंट्रेस्ट, टंब्लर और लिंकेडइन जैसी सोशल साइटों पर सक्रिय हैं। इसके अलावा वह फ्लिकर पर भी तस्वीरें साझा करते रहे हैं।

बयान में कहा गया, “सोशल मीडिया प्रधानमंत्री के संदेशों का प्रसार करने और एक मजबूत नेतृत्व बनाने में मददगार है। लोगों और प्रधानमंत्री के बीच एक प्रत्यक्ष संचार चैनल का मार्ग प्रशस्त करना सफल रहा है।” मोदी 11 नवंबर को म्यांमार के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। मोदी इस समय तीन देशों म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की यात्रा पर हैं।

Either on the receiving end, or perhaps now on the paper writer giving end, there can be a few distinctly discouraging aspects to teaching and being taught writing
Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending