Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मीरपुर टेस्ट : जिम्बाब्वे की टीम पर बांग्लादेश को 218 रन की बढ़त

Published

on

Loading

 मीरपुर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| तैजुल इस्लाम (107/5) और मेहंदी हसन (61/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को जिम्बाब्वे को उसकी पारी में 304 रन पर रोककर 218 रन की बढ़त हासिल कर ली।

  बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 522 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

जिम्बाब्वे ने अपना नौवां विकेट 304 के स्कोर पर रेगिस चकाबवरा (10) के रूप में खोया। इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होने वाले टेंडई चटारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और जिम्बाब्वे की टीम आलआउट हो गई। मेहमान टीम फॉलोऑन के अपने लक्ष्य से 19 रन पीछे रह गई।

बांग्लादेश को उसी की धरती पर पहले मैच में हराने वाली जिम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन टेलर ने 194 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेली और अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। उन्होंने पीटर मूर (83) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की।

मूर ने 114 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली। उनके अलावा ब्रायन ने 128 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 14 रन का योगदान दिया।

मेजबान बांग्लादेश की ओर से इस्लाम ने लगातार तीसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। हसन ने तीन गेंदों के अंदर दो विकेट चटकाए। अरीफुल हक ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, बांग्लादेश ने सोमवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 219), मोमिनुल हक (161) और मेहंदी हसन मिराज (नाबाद 68) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी सात विकेट के नकुसान पर 522 रनों पर घोषित कर दी थी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending