Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

महिला मुक्केबाजी : दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार

Published

on

Loading

 नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| मैरी कॉम के नेतृत्व में भारतीय दल राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार से शुरू हो रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा।

  इस चैम्पियनशिप में 73 देशों की 300 मुक्केबाज 10 अलग-अलग भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करती दिखाई देंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले बुधवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।

यह इस चैम्पियनशिप का 10वां संस्करण है। इस संस्करण की खास बात यह है कि इसमें स्कॉटलैंड, माल्टा, बांग्लादेश, केमैन आइलैंड, डीआर कोंगो, मोजाम्बीक, सिएरा लियोन और सोमालिया जैसे देश पदार्पण कर रहे हैं।

कई देशों ने युवा और अनुभवी मुक्केबाज भेजे हैं जो अपने आप को अतीत में साबित कर चुकीं हैं और ओलम्पिक पदकधारियों को भी कड़ी चुनौती देने का दम रखती हैं। एशियाई देशों के अलावा अमेरिका, पोटरे रिको और कुछ यूरोपियन देशों की मुक्केबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “मैं खुश हूं कि सभी मुक्केबाजों ने यहां अभ्यास सत्र के दौरान अच्छा समय बिताया। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खिलाड़ियों को वो सब सुविधाएं दें जो चैम्पियनशिप के लिए जरूरी हैं और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।”

48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अपने छठे विश्व चैम्पिनयशिप खिताब की दौड़ में हैं। 51 किग्रा में अमेरिका की वर्जिनिया फुच, 54 किग्रा में चीनी ताइपे की ली यिन तिंग, 57 किग्रा में चीन की यिन जुनहुआ, 60 किग्रा में फिनलैंड की मिरा पोटकोनेन, 64 किग्रा में भारत की सिमरनजीत कौर, 69 किग्रा में चीन की गु होंग, 75 किग्रा में नीदरलैंड की नाउच्का फोंटिजिन, 81 किग्रा में चीन की वांग लिना और 81 किलोग्राम में चीन की ही मौजूदा विजेता यांग जियोली स्वर्ण पदक की दौड़ में सबसे आगे हैं। इनके अलावा ओलम्पिक और यूरोपियन चैम्पियनशिप की कुछ पदक विजेता भी सोने का तमगा हासिल करने के लिए जद्दोजहद करेंगी।

मैरी कॉम और भारत की अन्य मुक्केबाज टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। उन्हें उम्मीद है कि रिंग के बाहर से उन्हें प्रशंसकों का समर्थन मिलेगा।

मैरी कॉम ने कहा, “हमें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा। वह निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ाएंगे। हम कैम्प में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टूर्नामेंट में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए बीएफआई ने अलग-अलग राज्य और अकादमियों के 20 जूनियर मुक्केबाजों को वॉलेंटियर के तौर पर रखा है।

अजय सिंह ने कहा, “यह इन युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को रिंग के पास से विश्व की बड़ी मुक्केबाजों के मुकाबले देखने का मौका देगा।”

आयोजकों ने रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया है जहां भारतीय नृत्य कला, मार्शल आर्ट्स को दिखाया जाएगा। यह समारोह चैम्पियनशिप से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में लाइट एंड साउंड शो के अलावा एलईडी ड्रमर्स और फ्यूजन म्यूजिक की भी झलक देखने को मिलेगी।

भारतीय टीम : मैरी कॉम (48 किलोग्राम भारवर्ग), पिंकी जांगरा (51 किलोग्राम भारवर्ग), मनीषा मोन (54 किलोग्राम भारवर्ग), सोनिया (57 किलोग्राम भारवर्ग), सरिता (60 किलोग्राम भारवर्ग), सिमरनजीत (64 किलोग्राम भारवर्ग), लवलीना (69 किलोग्राम भारवर्ग), स्वीटी बूरा (75 किलोग्राम भारवर्ग), भाग्यवति काचारी (81 किलोग्राम भारवर्ग) और सीमा पूनिया (81 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा)।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending