Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

महिला दिवस पर भद्दे मैसेज से विवाद में घिरे रामगोपाल वर्मा

Published

on

महिला दिवस, रामगोपाल वर्मा, धार्मिक संगठन हिंदु जन-जागृति, एनसीपी, हीरोइन उर्मिला

Loading

मुंबई। महिला दिवस के मौके पर बुधवार को रामगोपाल वर्मा द्वारा सनी लियोनी को लेकर किए गए मैसेज का विवाद गहरा गया है।  एक तरफ गोवा के धार्मिक संगठन हिंदु जन-जागृति संगठन की महिला नेता ने पुलिस में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। तो एक दूसरी खबर के मुताबिक, मुंबई में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की नेता विद्या चव्हाण की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर रामगोपाल वर्मा ने माफी नहीं मांगी, तो महिलाएं उनकी पिटाई करेंगी। फिल्म मजदूरों के संगठन की ओर से भी इस मामले में कहा गया है कि राम गोपाल वर्मा का बायकॉट किया जाएगा।

महिला दिवस, रामगोपाल वर्मा, धार्मिक संगठन हिंदु जन-जागृति, एनसीपी, हीरोइन उर्मिला

 

राम गोपाल वर्मा ने कल महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर मैसेज किया था कि दुनिया की महिलाएं मुझे वैसी ही खुशियां दें, जैसा सनी लियोनी से मिलती हैं। रामगोपाल वर्मा अब भी अपने मैसेज पर कायम हैं और वे इसमें कोई बुरी बात नहीं मानते। विवाद होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने पलटवार करते हुए जन-जागृति संगठन की महिला नेता के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है। उनका कहना है कि उस महिला नेता ने सनी लियोनी और उनके फालोअर्स को निराश किया है। वर्मा ने ये भी कहा कि उनके परिवार की महिलाएं इस मैसेज को लेकर मेरे साथ हैं और मेरा समर्थन कर रही हैं।
ये पहला मौका नहीं है, जब रामगोपाल वर्मा किसी महिला के खिलाफ कमेंट को लेकर विवादों में रहे हों। वे अपनी फिल्म रंगीला की हीरोइन उर्मिला से लेकर ऐश्वर्या राय और साउथ की कई हीरोइनों को लेकर भद्दे कमेंट कर चुके हैं। ये भी बात अहम है कि 7 अप्रैल को रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार-3 रिलीज होने जा रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ और मनोज वाजपेयी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending