Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र : 10 साल से बंद कैदियों के मामलों की सुनवाई को विशेष पीठ गठित

Published

on

Loading

जबलपुर, 7 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की विभिन्न जेलों में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से बंद कैदियों के आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर ने विशेष पीठों का गठन किया है, जो इस माह के दूसरे शनिवार को ऐसे मामलों की सुनवाई कर निराकरण करेगी।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के दिशानिर्देश पर प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल ए. के. शुक्ला ने दूसरे शनिवार यानी नौ सितंबर को राज्य की जेलों में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से बंद कैदियों की अपीलों की सुनवाई का आदेश जारी किया है। उच्च न्यायालय में हालांकि माह के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है, मगर इस दिन विशेष पीठ जेल में बंद कैदियों के मामलों की सुनवाई करेगी। जबलपुर के अलावा ग्वालियर व इंदौर खंडपीठ के लिए भी विशेष पीठ गठित की गई है, जो मामलों की सुनवाई करेगी।

बताया गया है कि जबलपुर मुख्यपीठ में न्यायाधीश एस. के. गंगेले व न्यायाधीश अनुराग श्रीवास्तव, एस. के. पालो व न्यायाधीश नंदिता दुबे व न्यायाधीश अतुल श्रीधरन व जे.पी. गुप्ता की पीठ का गठन किया गया है। इसी तरह इंदौर में न्यायाधीश एस.सी. शर्मा व न्यायाधीश आलोक वर्मा एवं ग्वालियर में न्यायाधीश शील नागू व न्यायाधीश जी.एस. अहलूवालिया की पीठ आपराधिक मामलों की अपीलों पर सुनवाई करेंगे।

Continue Reading

नेशनल

प्रेम शुक्ल ने सुल्तानपुर में डाला वोट, कहा- अबकी बार 400 पार

Published

on

Loading

 

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में हो रहे मतदान में आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने मतदान किया।

प्रेम शुक्ल ने गृह ग्राम बनभोकार में बने “मतदान केंद्र” “प्राथमिक विद्यालय बनभोकार” पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान स्थल से कुछ दूरी पर पत्रकारों से भी मुखातिब हुए।

इस दरम्यान प्रेम शुक्ल ने पार्टी का संकल्प दोहराते हुए कहा इस बार 400 सीटें पाना सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार जून को NDA को जनता तीसरी बार विकसित भारत के लिए देश की कमान संभालने के अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने निवर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए ऐतिहासिक मतों से जीत मिलने की बात कही।

Continue Reading

Trending