Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : सड़क किनारे से अवैध होर्डिग हटाने के आदेश

Published

on

Loading

जबलपुर| मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव को सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिग को 72 घंटे के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर की अध्यक्षता वाली युगल खंडपीठ ने बुधवार को यातायात को बाधित करने वाले सड़क किनारे मौजूद अवैध होíडंग को हटाने के निर्देश दिए हैं।

जबलपुर के सतना बिल्डिंग निवासी सतीश वर्मा की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे अवैध ढंग से होर्डिग लगाए गए हैं, जो इंडियन रोड व मोटर व्हीकल एक्ट में निर्धारित मापदंडों के खिलाफ हैं। इसके साथ ही ऐसे होर्डिग जानमाल के लिए भी नुकसानदेह होते हैं।

मामले की पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि होर्डिंग के संबंध में एक प्रस्ताव कैबिनेट के पास लंबित है, उस पर जल्द फैसला आने की संभावना है। तब न्यायालय ने मुंबई हाईकोर्ट द्वारा औरंगाबाद की सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिग को लेकर दिए गए फैसले का हवाला देते हुए मप्र सरकार को नए नियमों का प्रारूप बनाने के निर्देश दिए थे।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending