Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : संदीप कोठारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

Published

on

sandeep kothari

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पत्रकार संदीप कोठारी की निर्मम हत्या से राज्य के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। राजधानी के पत्रकारों ने ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने पर राज्य सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है, साथ ही संदीप हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।

बालाघाट जिले में खनन माफिया पर पत्रकार संदीप का अपहरण कर उन्हें उत्तर प्रदेश के पत्रकार जगेंद्र सिंह की तरह जिंदा जला दिए जाने का आरोप है। घटना के बाद उनका जला शव महाराष्ट्र के वर्धा जिले में रेल पटरी के करीब मिला था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है। इधर, जिलाधिकारी वी.किरण गोपाल द्वारा कथित तौर पर कोठारी को अपराधी बताने वाले बयान का ऑडियो फैल जाने पर पत्रकारों का रोष और बढ़ गया है। पत्रकारों ने सरकार से सवाल किया है कि संवेदनहीन बयान देने के बावजूद जिलाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

पत्रकार कोठारी के लिए राजधानी के पत्रकारों ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस सभा में बालाघाट जिला प्रशासन और सरकार के रवैये पर सभी पत्रकारों ने रोष जाहिर किया। पत्रकारों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है कि प्रशासन कोठारी को अपराधी बताने में जुटा हुआ है और सरकार चुप्पी साधे हुए है। पत्रकारों ने सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ बालाघाट जिले के जिलाधिकारी केा तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। पीड़ित परिवार के हितों और उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रयास करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि वे इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि हर मामले में बेबाक राय जाहिर करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आखिर इस घटना पर मौन क्यों हैं?

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending