Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 62.25 रुपये प्रति डॉलर

Published

on

Loading

मुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 62.25 रुपये और यूरो के मुकाबले 70.72 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस बुधवार को यह मूल्य क्रमश: 62.24 रुपये और 71.00 रुपये निर्धारित किया गया था। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 96.00 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 95.57 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 52.35 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 52.32 रुपये था।

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।

बिजनेस

कमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम में गिरावट, यहां चेक करें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा।

चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा।

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

Continue Reading

Trending