Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भाजपा को चुभी गठबंधन की फांस

Published

on

पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार, जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद, अलगाववादी नेता मसरत आलम, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

Loading

नितिन गोपाल

जम्‍मू–कश्‍मीर। कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार अपने गठन के एक पखवाड़े के भीतर ही संकट में घिरती नजर आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा पाकिस्तान और आतंकियों की प्रशंसा से उठा शोर अभी थमा भी नहीं था कि मुफ्ती ने दूसरा धमाका कर दिया। इस बार उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड खुद ही ध्वस्त कर दिया और बयानबाजी से आगे बढ़ते हुए अलगाववादी नेता मसरत आलम को जेल से रिहा कर दिया। मुफ्ती के इस कदम के क्या मायने हैं इसे जानने के लिए मसरत के बारे में जानना बेहद जरूरी है। कश्मीर मुस्लिम लीग का प्रमुख मसरत आलम वर्ष 2010 में घाटी में हुए राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों का मुख्य आरोपी था।

पुलिस ने उस पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। उसे पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया था। इन राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों में 120 लोगों की मौत हुई थी। आलम को आखिरी बार 19 जून 2014 को दबोचा गया था। उस पर छह बार पीएसए लग चुका है।

मुफ्ती ने अपनी गठबंधन सहयोगी भाजपा को न तो इस निर्णय की जानकारी दी और न ही उसके आला नेताओं को विश्वास में लिया। और तो और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने पिता का बचाव करते हुए साफ कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन कितने समय तक चलता है। चिंता इस बात की है कि हमने जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) रियासत के विकास के लिए बनाया है, उस पर कितना अमल होता है।

वहीं भाजपा हमेशा से मसरत की रिहाई की प्रबल विरोधी है। प्रदेश भाजपा ने इस निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमने पीडीपी के साथ राज्य के विकास के मुद्दे पर गठबंधन किया है। हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जो प्रदेश या प्रदेश की जनता के हित में न हो। वैसे भी धारा 370, सैन्य विशेषाधिकार जैसे कई मुद्दों को पर उसका पीडीपी से मतविभेद है लेकिन घाटी में पहली बार सरकार बनाने की राह में उसने इन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया था। मसरत की रिहाई के बाद इन मुद्दों के उखड़ने की पूरी आशंका है।

भाजपा के लिए इधर कुआं, उधर खाई जैसी स्थिति है। खुद को राष्ट्रवादी कहने वाली भाजपा अगर अब चुप रहती है तो विपक्षी दल उस पर सवाल उठाएंगे। उसके अपने समर्थकों का भी मोहभंग हो सकता है। इसके विपरीत अगर वह कड़ा विरोध करते हुए सरकार से हाथ खींचती है तो उसे दोबारा चुनाव की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी पराजय के बाद भाजपा इतनी जल्दी ये जोखिम उठाने के पक्ष में निश्चित ही नहीं होगी। दूसरा बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में चुनाव का समय भी बहुत दूर नहीं है। ऐसे में गेंद अब भाजपा के पाले में है और देखना यह है कि मुफ्ती के इस दांव पर क्या पैंतरा आजमाएगी।

 

मुख्य समाचार

गर्मियों में बिना नींबू के बनाएं ये 5 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, होती हैं बेहद टेस्टी

Published

on

By

Loading

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही शरीर को पानी की अधिक जरूरत महसूस होने लगती है. अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो हमारे शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है. गर्मियों में शरीर के लिए सिर्फ पानी ही पर्याप्त नहीं होता और भी कई विकल्प हैं जो शरीर को डिहाइड्रेड होने से बचाते हैं. इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहें हैं. ऐसे में सभी के लिए इतना महंगा नींबू खरीदना संभव नहीं है. बिना नींबू के भी कुछ पेय पदार्थ ऐसे हैं जिन्हें आप गर्मियों में इन्जॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं बिना नींबू के और कौन से शरबत आप बना सकते हैं.

4 Refreshing Summer Drinks - All Non Alcoholic and Easy to Make!

बेल का शरबत

बेल का शरबत बनाने की विधि – Bel Ka Sharbat Recipe in Hindi

बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले पका बेल का पल्प निकाल लें. अब इसे पानी में अच्छे से तब तक मसलें जब तक पानी और पल्प एक ना हो जाए. अब इसे छन्नी से छान कर शकर, भुना-पिसा जीरा, काला नमक और बर्फ मिला कर सर्व करें.

खीरा और कीवी जूस

Kiwi-Cucumber Cooler - Rosanna Davison Nutrition

खीरा कीवी जूस बनाने के लिए सबसे पहले खीरा, आधा इंच अदरक और कीवी को छील लें. अब इन्हें ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद इसमें काली मिर्च, बर्फ और पानी मिला कर 1 मिनट तक ब्लेंड करें. खीरा कीवी जूस रेडी है.

आम पना

Aam Panna: the Indian summer cooler that is older than you think | Condé Nast Traveller India

आम पना बनाने के लिए एक पैन में कच्चे आम लेकर उन्हें नर्म होने तक पकाएं. आम को ठंडा होने पर उसका छिलका अलग करके पल्प निकाल लें. इस पल्प को एक पैन में डालें और इसमें शकर मिलाएं और इसे पूरी घुलने तक चलाते हुए पकाएं. इसके बाद पैन को नीचे उतार कर इसमें जीरा पाउडर, काला नमक, सादा नमक मिलाएं. अब इस पेस्ट को 1 से 2 चम्मच ग्लास में लेकर ऊपर से पानी और बर्फ डालकर अच्छे से मिला लें. पुदीना से गार्निश करके सर्व करें.

तरबूज स्मूदी

Watermelon Smoothie - Downshiftology

तरबूज स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज, दही और शहद को मिक्सर में सिर्फ एक मिनट चलाएं. इसके बाद ड्राई फ्रूट और गुलाब जल शरबत डालकर एक बार फिर मिक्सर चलाएं. इसे ग्लास में डालकर ऊपर से पुदीना और तरबूज के टुकड़े से गार्निश करें.

इमली शरबत

Alo Bukara or Imli ka Sharbat Recipe | Drink Recipes in English

इमली का शरबत बनाना बेहद आसान है. सबसे पहले इमली को साफ पानी से धो कर उसके बीज अलग कर दीजिए. अब एक बर्तन में पानी लें इसमें इमली और गुड़ डाल कर 3 घंटे के लिए छोड़ दीजिए. इस मिश्रण को मसल कर ग्राइंड करें. अब इसे छान कर सर्व करें.

Continue Reading

Trending