Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘ब्लू फ्लैग’ में दम दिखाएगी इंडियन एयरफोर्स, इजरायल भी होगा शामिल

Published

on

Loading

इंडियन एयरफोर्स पहली बार इजरायल की वायुसेना के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगी। इजरायल में गुरुवार से शुरू हो रहे “ब्लू फ्लैग-17’ में शामिल होने के लिए वायुसेना का 45 सदस्यों का दल मंगलवार को इजरायल के लिए रवाना हुआ। रक्षा मंत्रालय के मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

यह बहुपक्षीय युद्धाभ्यास दो से 16 नवंबर के बीच आयोजित होगा। इसमें इंडियन एयरफोर्स की ओर से सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट, गरुण कमांडो समेत 45 सदस्यीय दस्ता शामिल होगा।

इस युद्धाभ्यास के बेहद कूटनीतिक मायने हैं, क्योंकि इसमें अमेरिका, फ्रांस, पोलैंड, ग्रीस, इटली और जर्मनी जैसे देश भी हिस्सा लेने वाले हैं। इसका उद्देश्य युद्धाभ्यास में भाग लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना है।

बता दें कि इजरायल भारत को हथियार बेचने वाले सबसे बड़े सप्लायरों में से एक हैं। जो हर साल भारत के साथ लगभग 1 बिलियन डॉलर की कीमत के हथियार का सौदा करता है।

‘ब्लू फ्लैग-17’ युद्धाभ्यास में पाकिस्तान और चीन भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। इसकी वजह यह है कि इजरायल में पाकिस्तानियों के घुसने पर बैन है। दूसरा यह कि इस युद्धाभ्यास की मंशा से चीन और पाकिस्तान की मंशा मेल नहीं खाती है।

नेशनल

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली में शराब नीति घोटाले से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। केजरीवाल पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हर लोकतंत्र में जरूरी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।

केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कहा कि जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और जिस समय लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब आचार संहिता लागू हो चुकी थी। इससे साफ है कि एजेंसी बिना किसी कारण के जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही हैं। चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।

तिहाड़ जेल जाने के बाद केजरीवाल अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उनका दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है, जबकि वह लंबे समय से शुगर के मरीज हैं।

 

Continue Reading

Trending