Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर मिला

Published

on

लंदन,वैज्ञानिकों,यॉर्कशायर के समुद्रतट,सौरोपोड्स,डायनासोर

Loading

लंदन | वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्रतट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी(सौरोपोड्स)डायनासोर का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिकों को मिला रीढ़ की हड्डी का यह जोड़ उस डायनासोर समूह से है, जिसमें पृथ्वी पर रहने वाले सबसे विशालकाय जानवर शामिल हैं। यॉर्कशायर में समुद्रतटीय शहर व्हिटबाय के करीब मिला यह नया डायनासोर मध्य जुरासिक काल का है, जो करीब 1.76 करोड़ साल पुराना है।

यह निष्कर्ष इस बात का प्रतीक है कि इस किस्म के डायनासोर का पिछला कंकाल रिकॉर्ड ब्रिटेन से है। कहा गया है कि यॉर्कशायर डायनासोर के पद्चिह्न् इस बात के सबूत हैं कि देश का यह हिस्सा कभी ब्रिटेन का अपना ‘जुरासिक वर्ल्ड’ हुआ करता था। कई वैज्ञानिक मध्य जुरासिक चट्टानों से यॉर्कशायर तक हैरान कर देने वाले डायनासोर के पद्चिन्हों पर काम कर रहे हैं। युनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्ट के प्रोफेसर फिल मैनिंग ने कहा, “यॉर्कशायर की जुरासिक चट्टानों से जीवाश्म की रीढ़ की हड्डी का एक ऐसा जोड़ आंखों के सामने पाना एक सुखद आश्चर्य है, जो जाहिर तौर पर एक शाकाहारी डायनासोर का है।”

सौरोपोड्स (शाकाहारी डायनासोर) को अक्सर ब्रोंटोसॉर्स कहा जाता है। इसमें करीब 1.50 करोड़ वर्षो तक पृथ्वी पर विचरण करने वाले सबसे बड़े शाकाहारी डायनासोर शामिल हैं। इन निष्कर्षो के विवरण एक पत्र में ‘प्लोस वन’ पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending