Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : कोरिया ओपन के एकल वर्ग में भारत की प्रतिस्पर्धा बरकरार

Published

on

Loading

सियोल, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए एकल वर्ग के मैचों में जहां भारत को मिला-जुला परिणाम मिला, वहीं युगल वर्गो में भारतीय प्रतिस्पर्धा समाप्त हो गई।

विश्व चैम्पियनशिप-2017 की रजत पदक धारक पी.वी. सिंधु ने अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

सिधु ने बुधवार को पहले दौर में 17वीं विश्व वरीतयता प्राप्त चेउंग नगान यी सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दी। दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल से होगा।

पुरुष एकल वर्ग की बात की जाए, तो पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा और बी. साई प्रणीत ने जीत हासिल कर अगले दौर में कदम रखा, वहीं एच.एस. प्रणॉय और सौरभ वर्मा को हारकर बाहर होना पड़ा।

कश्यप ने चीनी ताईपे के सु जेन हाओ को सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से हराया। उनका सामना अब अगले दौर में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगा।

प्रणीत के लिए पहला दौर अधिक मुश्किल नहीं रही। उन्होंने केवल 29 मिनट के भीतर हांगकांग के हु युन को सीधे गेम में 21-15, 21-10 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

कोरिया ओपन में अपने भाग्य को आजमाने पहुंची भाईयों की जोड़ी पहले ही दौर में टूट गई।

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को दोनों ही भाईयों ने अपने-अपने मुकाबले खेले तो जरूर, लेकिन जहां एक को फतह मिली, वहीं दूसरे को शिकस्त खाकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

समीर ने उलटफेर करते हुए 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त थाईलैंड के खिलाड़ी तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात दी। दूसरे दौर में 26वीं विश्व वरीयता प्राप्त समीर का सामना हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट से होगा।

सौरभ को उलफेर का शिकार होना पड़ा। 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त सौरभ को पहले दौर में 60वीं विश्व वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी केंटा निशिमोटो ने 21-18, 13-21, 19-21 से मात देकर बाहर किया।

प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हांगकांग के खिलाड़ी एनजी का लोंग एंगस ने एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्ष भरे मुकाबले में 21-17, 21-23, 21-14 से मात दी।

पुरुष युगल वर्ग और मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा।

पुरुष युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को पहले दौर में कोरियाई जोड़ी चुंग इयु सोएक और किम डुक योंग ने सीधे गेमों में 11-21, 10-21 से मात दी।

इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने वाली दोनों जोड़ियों सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी को हार मिली। इसके साथ ही मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

रंकीरेड्डी और पोनप्पा की जोड़ी को पहले दौर में हांगकांग की तांग चुन मान और तसे यिंग सुएत की जोड़ी ने सीधे गेमों में 18-21, 19-21 से मात दी, वहीं प्रणव-सिक्की की जोड़ी को प्रवीण जोर्डन और डेबी सुसांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-13, 19-21, 15-21 से हराया।

महिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में ही हार गई। उन्हें मलेशियाई जोड़ी फिए चो सूंग और जिंग यी ती ने 21-19, 13-21, 17-21 से मात दी।

Continue Reading

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending