Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बीजिंग स्वच्छ वातावरण के साथ करेगा खेल जगत का स्वागत

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन की राजधानी में इन दिनों वातावरण में वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम है, क्योंकि बीजिंग में चल रहे इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) वर्ल्ड चैम्पियनशिप और तीन सितंबर को आयोजित होने वाले विजय दिवस सैन्य परेड को देखते हुए बीते लगभग एक सप्ताह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन आधा कर दिया गया है और औद्योगिक उत्पादन में भारी कटौती की गई है। बीजिंग म्यूनिसिपल एनवॉरमेंटल मॉनिटरिंग सेंटर के प्रमुख झांग दवेई ने बताया कि वातावरण में 2.5 माइक्रॉन से छोटे धूल कण -पीएम 2.5- का औसत घनत्व 20-25 अगस्त के बीच राजधानी के वातावरण में मात्र 19.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो वायु प्रदूषण की निगरानी शुरू होने के बाद लगातार छठे दिन रिकार्ड निचले स्तर पर है।

राजधानी बीजिंग में वातावरण में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए 20 अगस्त से अस्थाई उपाय अपनाए जा रहे हैं। वाहनों से निकलने वाले धुएं से वायु में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलता है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहनों की संख्या घटाने से सुबह के व्यस्त समय में सड़कों पर वाहनों से उत्सर्जित होने वाले नाइट्रिक ऑक्साइड का स्तर आधे से भी कम हो गया है।

इसके अलावा राजधानी में 2,000 के करीब औद्योगिक कंपनियों, जिनमें पेट्रोकेमिकल एवं सीमेंट प्लांट शामिल हैं, को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और वातावरण में धूल, मिट्टी और कचरा फैलने से रोकने के लिए 453 निर्माण स्थलों पर काम भी बंद करवा दिया गया है।

वातावरण में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए बीजिंग की तर्ज पर ही पड़ोसी इलाकों तिआनजिन, हेबेई, शानशी, शानडोंग, आंतरिक मंगोलिया और हेनान में भी अस्थााई उपाय अपनाए जाएंगे। जिससे 10,000 से ज्यादा उद्यमों और करीब 9,000 निर्माण स्थलों पर कार्य प्रभावित होगा।

चीन में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के ये उपाय 2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान एवं गत वर्ष हुए एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) बैठक के दौरान भी अपनाए गए थे।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending