Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में 12वीं के रिजल्‍ट से नाराज छात्रों का हंगामा, लाठीचार्ज

Published

on

बिहार, 12वीं, रिजल्‍ट, नाराज, हंगामा, लाठीचार्ज

Loading

पटना। बिहार में 12वीं (इंटर) की परीक्षा में फेल होने से गुस्‍साए छात्रों का सैकड़ों छात्रों को हुजूम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय जा पहुंचा। वहां छात्रों ने जाकर खूब बवाल किया। छात्रों का आरोप है कि इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जांच सही ढंग से नहीं की गई है। इस क्रम में आक्रोशित छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बिहार, 12वीं, रिजल्‍ट, नाराज, हंगामा, लाठीचार्ज

समिति की ओर से मंगलवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के बाद से ही छात्र आक्रोशित थे। बुधवार को सैकड़ों छात्र समिति के कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे छात्रों में कई लड़कियां और अभिभावक भी थे।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में सही तरीके से जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, जिसकी वजह से ज्यादा संख्या में बच्चे असफल हुए हैं। कई छात्रों की मांग की थी कि समिति 12वीं की परीक्षाएं दोबारा करवाए।

कार्यालय के बाहर तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया और मेनगेट बंद कर दिया गया।पुलिस इस दौरान छात्रों को वहां से हटाने का प्रयास करती रही, परंतु छात्र अपने प्रश्नों का जवाब चाह रहे थे।

इस बीच छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका। इसी दौरान छात्रों को पुलिस से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में करीब 65 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल हो गए हैं।

प्रादेशिक

बेंगलुरु इस्कॉन मंदिर में मनाया जा रहा है 25वीं रजत जयंती का ब्रम्ह महोत्सव

Published

on

Loading

लखनऊ। बेंगलुरु “इस्कॉन मंदिर” में भगवान और समाज की सेवा की “25वीं रजत जयंती” के वर्षों को 21 अप्रैल से 03 मई तक चिह्नित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का अविस्मरणीय अलौकिक दिव्य-भव्य “ब्रम्ह महोत्सव” पूजा-अर्चना समारोह आयोजित* हुआ है।

इस दरम्यान *प्रभु मधु पंडित व प्रभु चंचल पति , प्रभु लक्ष्मीपति और प्रभु अनंतवीर्य ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया।

सभी भक्तों को बताया कि *प्रभु पाद जी के त्याग और समर्पण भाव से प्रेरणा* लेनी चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी बताया गृहस्थ जीवन में भी सभी को नियमित ब्रम्हमुहूर्त में महामंत्र का जाप करना चाहिए। श्रीकृष्ण जी की गीता वाणी का अध्ययन करके अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस्कॉन मंदिर में काफी संख्या में भक्तगण राधा कृष्ण का दर्शन करके प्रसादम् और आशीर्वाद लेते हैं। संध्या काल में राधा-कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा प्रत्येक शनिवार और रविवार को सभी आयु वर्गों के भक्तों की अत्यधिक उपस्थिति रहती है।

*बेंगलुरु में इस्कॉन मंदिर श्री कृष्ण भगवान और समाज की सेवा के 25वीं रजत जयंती के वर्षों को चिह्नित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का “ब्रम्ह महोत्सव का उत्सव” 21 अप्रैल से 03 मई तक मनाया* जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से भक्तजन आते हैं।

*इस्कॉन का हरे कृष्ण मंदिर*
इस्कॉन मंदिर (*International Society for Krishna Consciousness) बेंगलुरु की खूबसूरत इमारतों में से एक है*। इस इमारत में कई अत्याधुनिक सुविधाओं में *मल्टी-विजन सिनेमा थियेटर, कम्प्यूटर सहायता प्रस्तुतिकरण थियेटर एवं वैदिक पुस्तकालय और उपदेशात्मक पुस्तकालय* है। इस *मंदिर के अनुयाई सदस्यों व गैर-सदस्यों* के लिए यहां रहने की भी काफी उत्तम सुविधा उपलब्ध है। मालूम हो कि अपनी विशाल सरंचना के कारण *इस्कॉन मंदिर बेंगलुरु में बहुत प्रसिद्ध* है और इसीलिए *बेंगलुरु का सबसे मुख्य पर्यटन स्थान* भी है। इस मंदिर में आधुनिक और *वास्तुकला का दक्षिण भरतीय मिश्रण परंपरागत रूप से पाया जाता* है। मंदिर में अन्य संरचनाएं *बहु दृष्टि सिनेमा थिएटर और वैदिक पुस्तकालय*। मंदिर में भक्तों के लिए रहने कि सुविधाएं भी उपलब्ध है।

*इस्कॉन मंदिर के बैंगलुरु में छ: मंदिर हैं*

*राधा-कृष्ण मंदिर (मुख्य मंदिर)*
*कृष्ण-बलराम मंदिर,*
*निताई गौरंगा मंदिर (चैतन्य महाप्रभु और नित्यानन्दा),*
*श्रीनिवास गोविंदा (वेंकटेश्वरा)*
*प्रहलाद-नरसिंह मंदिर एवं श्रीला प्रभुपादा मंदिर*
*बैकुंठ हिल में तिरुपति बालाजी मंदिर और योग व भोग नरसिम्हा मंदिर*
उत्तर बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित *राधा-कृष्ण का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है*। इस *मंदिर का शंकर दयाल शर्मा ने सन् 1997 में उद्घाटन* किया था।

Continue Reading

Trending