Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव : राजग प्रत्याशियों को सता रहा ‘अपनों’ का डर

Published

on

Loading

जमुई (बिहार)| नक्सल प्रभावित जमुई विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई दिलचस्प मानी जा रही है। इस चुनाव में बदले राजनीतिक परिदृश्य में मुख्य मुकाबला भले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और सत्तारूढ़ महागठबंधन के बीच नजर आ रहा है, लेकिन राजग के उम्मीदवार को परायों का नहीं, अपनों का भय सता रहा है। इस सीट पर बिहार की राजनीति में साथ-साथ चलने वाले दो सूरमा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नरेंद्र सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थानीय सांसद चिराग पासवान यहां साथ होकर भी अलग हैं, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

इस चुनाव में राजग ने भाजपा के टिकट पर जहां पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र और निवर्तमान विधायक अजय प्रताप को चुनावी समर में उतारा है, वहीं महागठबंधन ने अपने पुराने चेहरे विजय प्रकाश पर ही विश्वास बनाए रखा

करीब ढाई लाख मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तो दिग्गज नेता करते रहे हैं, लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। किउल नदी के तटीय इलाके में बसे इस क्षेत्र में किसान आज भी सिंचाई सुविधा से वंचित हैं।

गरही प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले मुकेश वर्णवाल ने आईएएनएस से कहा कि नहर में समय से पानी नहीं आता, जबकि शहर में जलजमाव की समस्या जटिल है। बारिश में सभी इलाके में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। कई सड़कें खस्ता हालत में हैं। क्षेत्र में 12वीं हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी है।

जमुई के व्यवसायी अनुज कुमार सिन्हा कहते हैं कि शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट हुई, लेकिन इसे किसी ने नहीं देखा। पार्क आधे-अधूरे ही बन पाए।

नरेंद्र सिंह की पुश्तैनी सीट कहे जाने वाले जमुई की राजनीति को पिछले डेढ़ साल से चिराग भी प्रकाशमय कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि आज यह सीट चिराग पासवान के प्रभाव और नरेंद्र सिंह की पहचान का प्रश्न बन गया है।

कहा जाता है कि चिराग नहीं चाहते थे कि नरेंद्र सिंह के बेटे को चुनाव में टिकट मिले, लेकिन भाजपा ने अजय को टिकट दे दिया। ऐसे में सांसद चिराग के नजदीकी रहे और लोजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह भी यहां निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। कहा जा रहा है कि लोजपा ने ही जमुई से निर्दलीय उम्मीदवार को खड़ा किया है।

के.एम.के. कॉलेज में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर गौरीशंकर पासवान ने आईएएनएस से कहा कि जमुई नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है, बिजली और शिक्षण संस्थानों की कमी यहां सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि यादव, राजपूत और मुस्लिम मतदाता बहुल इस क्षेत्र में जातीय समीकरण बराबर हावी रहे हैं। चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो यहां मुकाबला हमेशा कांटे का रहा है।

पासवान कहते हैं कि इस चुनाव में अगर राजपूत मतदाताओं के वोट बंटे तो कोई आश्चर्य नहीं। ऐसे में राजग उम्मीदवार को परेशानी हो सकती है।

पिछले चुनाव में जद (यू) के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे अजय प्रताप ने राजद के विजय प्रकाश को करीब 24 हजार मतों से हराया था। इस चुनाव में एक बार फिर ये दोनों नेता आमने-सामने हैं।

पिछले 25 सालों के जमुई के राजनीति पर नजर डालें तो 15 सालों तक नरेंद्र सिंह और उनके परिवार का ही कब्जा रहा है। 2000 में नरेंद्र सिंह के चुनाव जीतने के बाद उनके दोनों बेटे अभय सिंह और अजय प्रताप सिंह भी पिता की सीट पर जीत का परचम लहराते रहे हैं। इस सीट से फरवरी 2005 में हुए चुनाव में राजद विजयी हुआ था।

जमुई के वरिष्ठ पत्रकार मुरली दीक्षित ने आईएएनएस को बताया कि जमुई का इलाका नरेंद्र सिंह की पहचान के तौर पर जाना जाता है। कभी नीतीश मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे सिंह के दो बेटे भी अपने पिता की राजनीतिक विरासत को इसी इलाके से आगे बढ़ा रहे हैं। इलाके में अगर राजपूत मतदाताओं का प्रभाव है तो यादव और पिछड़े भी परिणाम को प्रभावित करने के कारण माने जाते हैं।

वह कहते हैं कि इस सीट पर कुल 16 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें तीन राजपूत और दो यादव समुदाय से आते हैं। ऐसे में चिराग भी अपने हितैषी अनिल को जीत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

बहरहाल, जमुई के चुनावी चेहरे भले ही नरेंद्र सिंह के बेटे अजय और लोजपा के अनिल सिंह को माना जा रहा है, लेकिन असल लड़ाई मौजूदा सांसद चिराग पासवान और नरेंद्र सिंह के बीच मानी जा रही है। इस लड़ाई को महागठबंधन के प्रत्याशी विजय प्रकाश त्रिकोणात्मक बना रहे हैं। जमुई विधानसभा क्षेत्र में 12 अक्टूबर को मतदान होना है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी।

 

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending