Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में तेंदुए की दहशत कायम, वन विभाग की टीम एक बार फिर विफल

Published

on

Loading

कोठी थाना क्षेत्र में तेंदुए को लेकर फैली दहशत कम नहीं हुई। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जिस गांव में तेंदुआ देखा गया था उसके साथ ही आसपास के गांवों के खेत व जंगलों में वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग की मगर तेंदुआ फिर नहीं दिखा। ग्रामीणों के बीच केवल यही चर्चा हो रही है कि आखिर तेंदुआ कहां छिपा बैठा है।

कोठी क्षेत्र के ग्राम मझपुरा में सोमवार को तेंदुआ देखे जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद पड़ताल की तो खेतों व रास्तों में पगचिह्न मिले। डीएफओ रुस्तम परवेज ने इस बात की पुष्टि की थी कि तेंदुआ के ही पगचिह्न हैं। इसके बाद तो ग्रामीणों को सजग कर दिया गया था। सभी को बताया गया था कि अकेले निर्जन स्थानों पर न जाएं।

इसे लेकर मंगलवार को भी ग्रामीणों में दहशत हावी रही। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को घर से ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। एहतियात बरतते हुए ग्रामीण भी खेतों में झुंड बनाकर गए। डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि तेंदुआ की तलाश में विभाग की तीन टीमें लगाई हैं। जो आठ-आठ घंटे पर कॉम्बिंग कर रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुआ मझपुरा के बाद कहीं और नहीं देखा गया।

उत्तर प्रदेश

दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, परिवार संग किए रामलला के दर्शन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन किए। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति मंदिर परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण सहित पूरे परिसर को देखा। इस दो दिवसीय यात्रा में करीब 80 लोगों को समूह उनके साथ है।

उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे। पूर्व राष्ट्रपति रामलला के दर्शन-पूजन के बाद कुबेर टीला भी गये और पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा के समक्ष श्रद्धापूर्वक नतमस्तक हुए। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह वंदे भारत ट्रेन से परिवार समेत अयोध्या पहुंचे। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से सभी जैन मंदिर पहुंचे। इसके बाद पूरे परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति मां सरयू के तट पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने सरयू की आरती उतारी। फिर हनुमान जी के दरबार पहुंचकर दर्शन किये।

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सरयू आरती में भाग लेना अपने आप में एक दिव्य अनुभूति है। ऐसा लगता है कि हम 500 वर्ष पूर्व के कालखंड में पहुंच गये हैं। सरयू की कृपा और बहुत सारे कारणों से राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। जैन मंदिर के व्यवस्थापक विजय कुमार जैन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की यह पूर्ण रूप से धार्मिक यात्रा है।

Continue Reading

Trending