Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बम से भी घातक है तम्बाकू, रोज 5 हजार को बनाता है शिकार

Published

on

Loading

– आंचलिक विज्ञान नगरी में ‘‘जानलेवा तम्बाकू’’ पर व्याख्यान आयोजित

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में शनिवार को ‘‘जानलेवा तम्बाकू’’ विषय पर एक विज्ञान व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में स्कूली छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कार्टूनों के माध्यम से जानलेवा तम्बाकू और उससे होने वाली मौतों, विभिन्न रासायनिक पदार्थ तथा बम से भी घातक व कई बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह भी बताया गया कि भारत में हर दिन 5000 नए बच्चे तम्बाकू का सेवन आरंभ करते हैं और विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू या उससे होने वाली बीमारियों के कारण मर जाते हैं।DSC07227

यह व्याख्यान राजकीय औषधीय महाविद्यालय एवं अस्पताल, नागपुर के कैंसर विभाग के प्रमुख डॉ. कृष्णा काम्बले द्वारा दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों कुछ टूथपेस्टों में भी तम्बाकू डाला जाने लगा है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के नियमित सेवन से नपुंसकता और गर्भपात की भी आशंका रहती है। उन्होंने संदेश दिया कि लड़कियों को ऐसे लड़कों से शादी नहीं करनी चाहिए जो तम्बाकू अथवा शराब आदि का सेवन करते हों।

व्याख्यान के दौरान डॉ. काम्बले ने कुछ ऐसी स्लाइड भी दिखाईं, जिनमें शादी के एक या दो वर्ष के बाद ही पुरुषों को तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गंवानी पड़ी और परिवार के अन्य सदस्यों का जीवन कष्टमय बन गया। अपने व्याख्यान में डॉ. काम्बले ने 30-40 ऐसे चित्र दिखाए जिनमें तम्बाकू सेवन करने वाले रोगियों के मुंह या उसके आस-पास कैंसर रोग हुआ था। ये चित्र दिल को दहला देने वाले थे। तम्बाकू का इतना भयावह परिणाम संभवतः प्रतिभागी विद्यार्थियों को इसके प्रयोग को रोकने में मददगार हो सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकू का सेवन लकवा (पक्षाघात) व दिल के दौरे जैसी घातक बीमारियों का एक मुख्य कारण होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह प्रतिदिन तम्बाकू रहित दिवस मनाएं। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। डॉ. काम्बले ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों की सराहना की और सरल शब्दों में उनका उत्तर भी दिया।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending