Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘फिजी को क्षेत्रीय नेता मानता है भारत, चीन’

Published

on

Loading

सुवा| फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बैनिमरामा ने कहा कि भारत और चीन ने इस द्वीप देश को एक क्षेत्रीय नेता के रूप में स्वीकार किया है। ‘फिजी लाइव’ के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह फिजी का दौरा करेंगे।

बैनिमरामा ने कहा, “वे यहां आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमारी उपलब्धियों को स्वीकारा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “वे हमारी, हमारे नवनिर्वाचित सरकार की सहायता के लिए आ रहे हैं। वे सभी के मित्र और किसी से शत्रुता नहीं रखने की हमारी विदेश नीति को लेकर हमें प्रोत्साहित करने के लिए आ रहे हैं।”

बैनिमरामा ने कहा, “मैं उन्हें बताउंगा कि अच्छी भावना और अपनी पूरी क्षमता के साथ हमारे द्वीप देशों की मदद की इच्छा लेकर आने वालों का इस प्रशांत क्षेत्र में स्वागत है।”

उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत और फिजी के ऐतिहासिक संबंध को स्वीकार है और देश के विकास की इच्छा जताई है।

मोदी 19 नवंबर को फिजी का दौरा करेंगे और चीनी राष्ट्रपति 21-23 नवंबर को फिजी में मौजूद रहेंगे।

फिजी की जनसंख्या में 37 फीसदी लोग भारतवंशी हैं।

From beginning to end, https://www.trymobilespy.com/ this is a cohesive design experience

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending