Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक समझौता, भारत ने जताई खुशी

Published

on

Loading

पेरिस। पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शनिवार शाम पेश समझौते के प्रारूप को 196 देशों के प्रतिनिधियों ने स्वीकार कर लिया। जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया के इस पहले सार्वभौमिक समझौते का उद्देश्य धरती के बढ़ते तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखना है। इसमें विकासशील देशों को इस समस्या से निपटने के लिए प्रतिवर्ष 100 अरब डॉलर की मदद देने पर भी सहमति बनी है।

भारत ने समझौते का स्वागत करते हुए इसे संतुलित और संबंधित समस्याओं से निपटने वाला बताया। 32 पृष्ठों के पेरिस समझौते की घोषणा फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस ने की, जो संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष भी हैं। इस समझौते पर सहमति पेरिस में पिछले करीब दो सप्ताह की वार्ताओं के बाद बनी। सहमति के लिए सम्मेलन का समय एक दिन बढ़ाया भी गया, जो पहले 12 दिसम्बर को समाप्त होने वाला था, वह 13 दिसम्बर तक चला।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने समझौता होने पर खुशी जताते हुए पक्षकारों से कहा, “आपने इसे कर दिखाया। एक महत्वाकांक्षी, बाध्याकारी और सार्वभौमिक समझौते पर सहमति बन गई है। मैं सम्मेलन की सफलता के प्रति आभारी हूं। आपने अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने की पहल में हिस्सा लिया।”

वहीं, भारत के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समझौते पर खुशी जताते हुए कहा कि यह और अधिक महत्वाकांक्षी हो सकता था। अमीर देशों से जिस प्रतिबद्धता की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई। फिर भी इसमें पर्यारण संरक्षण की बुनियादी अवधारणा और जवाबदेही पर ध्यान दिया गया है। जावड़ेकर ने कहा, “इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने में भाषा सहित कई मुद्दे बाधा की तरह थे। लेकिन इन सबको दरकिनार कर 196 देशों ने एकजुट प्रयास किए। समझौते के मूल स्वरूप में किसी भी तरह का बदलाव किए बगैर इसे सभी के लिए स्वीकार्य बनाने की जरूरत थी। हमने इसके मूल स्वरूप को बनाए रखने में कामयाबी पाई।”

उन्होंने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है। आज जिस दस्तावेज को स्वीकृति मिली है, वह सिर्फ एक समझौता नहीं, बल्कि सात अरब लोगों की जिंदगी की उम्मीद का नया अध्याय है। आज हमने अपनी भावी पीढ़ियों को आश्वस्त कर दिया है, हम जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों को कम करेंगे और उन्हें एक बेहतर भविष्य देंगे।”

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस समझौते पर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात भी की थी। संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज के तहत 21वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी21) द्वारा पेरिस समझौते को पक्षकारों द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के बाद अब इसे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां 22 अप्रैल, 2016 को पृथ्वी दिवस के मौके पर सदस्य देश इस पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करेंगे। यह समझौता 55 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार कम से कम 55 देशों के समझौते के बाद लागू हो जाएगा।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending