Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पश्चिमी मध्य रेल मार्ग पर सेवा अबतक सामान्य नहीं

Published

on

train

Loading

भोपाल। पश्चिमी मध्य रेलवे के अंतर्गत मध्य प्रदेश इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में लगी आग के पांच दिनों बाद भी रेल सेवाएं सामान्य नहीं हो पाई हैं। रविवार को जहां 66 रेलगाड़ियां रद्द हैं, वहीं नौ के मार्ग बदले गए हैं। इसके साथ ही 11 जोड़ी गाड़ियों को 26 जून तक के लिए रद्द किया गया है। पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि इटारसी के अग्निकांड के बाद 11 गाड़ियों को दो सप्ताह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया था, अब उसमें बदलाव किया गया है। ये गाड़ियां अब सिर्फ 26 जून तक ही रद्द रहेंगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 11701 व 11702 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी, 11703 व 11704 इंदौर-रीवा-इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी, 51603 व 51604 बीना-कटनी-बीना पैसेंजर ,51675 व 51676 कटनी-चोपन-कटनी पैसेंजर, 51677 व 51678 चोपन-शक्तिनगर-चोपन पैसेंजर, 51605 व 51606कटनी-चिरमिरि-कटनी पैसेंजर, 51885 व 51886 बीना-दमोह-बीना पैसेंजर, 51671 व 51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर, 51673 व 51674 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर, 51189 व 51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर और 51187 व 51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर आगामी 26 जून तक रद्द रहेगी।

मालूम हो कि प्रदेश के इटारसी जंक्शन के आरआरआई में बुधवार सुबह आग लग गई थी। इससे कई घंटों के लिए रेल यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया था। हालात अब सुधर रहे हैं, इसके बावजूद रविवार को 66 गाड़ियां रद्द हैं। वहीं नौ के मार्ग बदले गए हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending