Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पटना मेट्रो में अमेरिकी कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी

Published

on

Loading

पटना| बिहार की राजधानी पटना की प्रस्तावित मेट्रो रेल योजना के लिए अमेरिका की एक कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए अमेरिकी कंपनी ने बिहार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी को अमेरिका में अयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्च र लीडरशिप फोरम’ में भाग लेने का न्योता भी भेजा है। नगर विकास मंत्री चौधरी ने गुरुवार को बताया कि सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) पर आधारित पटना मेट्रो परियोजना को अमेरिकी कंपनी सीजीएलए इंफ्रास्ट्रक्च र ने वर्ष 2015 के लिए दुनिया की 100 टॉप स्ट्रेजिक इंफ्रास्ट्रक्च र रिपोर्ट में शामिल किया है।

कंपनी ने इसके लिए बिहार सरकार को आठवें ‘ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्च र लीडरशिप फोरम’ में शिरकत कर परियोजना पेश करने का न्योता भेजा है। यह आयोजन 25 से 27 फरवरी के बीच अमेरिका के न्यूयार्क में होगा। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। बिहार सरकार को भेजे गए पत्र में अमरिकी कंपनी ने लिखा है, “फोरम उस तरह की ढांचागत परियोजना में धन लगाने में तत्काल रुचि दिखाता है, जो आर्थिक रूप से प्रतिस्पर्धी और महत्वपूर्ण क्षेत्र में है।” उल्लेखनीय है कि पहले चरण में पटना के दो मार्गो पर मेट्रो रेल दौड़ाने की योजना है।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending