Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पटना में एबीवीपी का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Published

on

ABVP

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विधानसभा घेराव की कोशिश की। संगठन का कहना है कि राज्य में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा। एबीवीपी के कार्यकर्ता जब विधानसभा की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनका पुलिस से टकराव हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और लाठी चार्ज भी किया।

पुलिस के अनुसार, एबीवीपी ने विधानसभा घेराव की घोषणा की थी। इसी को लेकर सुबह से ही कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचने लगे। गांधी मैदान से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में विधानसभा की ओर कूच किया। पुलिस आर ब्लॉक चौराहे पर जैसे ही कार्यकताओं को रोकना चाहा कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस से टकराव हो गया। प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों आर ब्लॉक की तरफ का गेट तोड़ दिया। इस बीच पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जितेंद्र राणा भी मौके पर पहुंच गए।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बावजूद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। इस टकराव में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के घायल होने की बात सामने आई है। एसएसपी राणा ने बताया, “प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में कम से कम 40 पुलिस के जवानों को चोट लगी है। प्रदर्शनकारियों ने आसपास खड़े वाहनों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की है।” राणा ने बताया कि पुलिस ने सात राउंड हवाई फायरिंग की है, जबकि 20 से ज्यादा आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि आर ब्लॉक और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है तथा एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। क्षेत्र में तनाव है, हालत काबू में है।

इधर, बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर जमकर हंगामा किया। विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे कुछ विधायक भी छात्रों का पक्ष लेते हुए पुलिस से भिड़ गए। अन्य विधायकों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। कई भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए।

भाजपा के विधायक और प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि नीतीश सरकार लाठी के जोर पर विरोधियों की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि तोड़फोड़ करने वाले तथा कानून को हाथ में लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending