Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नहीं तोड़े नियम, मांझी के आरोप आधारहीन : विधानसभा अध्यक्ष

Published

on

Uday-narayan-chaudhary, bihar-vidhansabha-speaker

Loading

पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जीतन राम मांझी के सभी आरोपों को आधारहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी निर्णय लिए, वे सही, नियमानुकूल और संवैधानिक परंपराओं के अनुरूप थे। चौधरी ने पटना में शनिवार को कहा कि पिछले सात फरवरी से विधानसभा सचिवालय और अध्यक्ष पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह आधारहीन और मनगढ़ंत हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा एक नियमावली से चलता है, जिसका आधार संविधान है। जब-जब सत्र चलता है, तब-तब चिकित्सक और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठने की व्यवस्था भी नियम के अनुसार ही की गई थी और कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिए सदन में 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

चौधरी ने मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि दि उन्होंने मेरे कारण इस्तीफा दिया है, जैसा कि वह कह रहे हैं तो मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि अब लोगों को कम से कम चिकित्सक के हाथ काटने जैसे बयान सुनने को नहीं मिलेंगे।
मांझी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चौधरी पर असंवैधानिक तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अध्यक्ष के कारण ही इस्तीफा दिया था।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending