Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नन्ही अहिमिता के होंठों पर लौट आई मुस्कान

Published

on

Loading

रायपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। नन्हे बच्चों की सेहत की अच्छी देखभाल के लिए छत्तीसगढ़ में संचालित चिरायु योजना के उत्साहजनक नतीजे मिलने लगे हैं। नन्ही अहिमिता के होंठ बचपन से ही कटे-फटे थे। प्लास्टिक सर्जरी के बाद अब उसके होंठ सामान्य हो गए हैं। चिरायु योजना के लाभ का ताजा उदाहरण प्रदेश के नक्सल हिंसा पीड़ित कांकेर जिले के ग्राम दोड़दे (विकासखंड-दुगूर्कोंदल) का है। वहां के रहने वाले सेनिक राम की तीन साल की नन्ही बिटिया अहिमिता के होंठ बचपन से ही कटे-फटे थे। मासूम बच्ची को बोलने और खाने-पीने में काफी परेशानी होती थी।

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के चिरायु दल ने इस बच्ची को चिन्हांकित कर एक बड़े अस्पताल में उसका ऑपरेशन करवाया। इसके बाद नन्हीं अहिमिता के होंठों पर मुस्कान लौट आई है।

बच्ची के माता-पिता इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं। ऑपरेशन मुस्कान के जरिये जिले में अहिमिता जैसे 29 बच्चों के चेहरे भी अब खिलने लगे हैं।

चिरायु योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसमें विशेष उपचार की जरूरत वाले बच्चों को चिन्हांकित कर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

कांकेर जिले के सभी सात विकासखंडों में चिरायु योजना के तहत दो हजार 339 स्कूलों और दो हजार पचास आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग दो लाख 31 हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से उपचार योग्य पाए गए करीब 56 हजार बच्चों का इलाज भी करवाया गया।

कटे-फटे होंठों सहित अन्य ऑपरेशनों के योग्य 156 बच्चों की सफल प्लास्टिक सर्जरी और ऑपरेशन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राजधानी रायपुर स्थित उच्च स्तरीय अस्पतालों में किए जा चुके हैं। इनमें से 29 बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई है।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending