Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

दिल्लीवासी अब बचा सकेंगे सड़क दुर्घटना में जख्मी की जिंदगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| देश की राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जिंदगी बचाने के लिए 011-40554055 पर कॉल करने से एम्बुलेंस आ जाएगी और नजदीकी अस्पताल में समय रहते इलाज हो सकेगा।

लोगों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाने और जागरूक करने के उद्देश्य से मैक्स हॉस्पिटल, पड़पड़गंज ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सोमवार (दो जुलाई) से शनिवार (सात जुलाई) तक किया है।

इस पहल के तहत, वालंटियर दिल्ली के मुख्य मार्गो पर प्रमुख ट्रैफिक जंक्शनों पर बैनर लेकर खड़े होते हैं और यात्रियों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्लेकार्ड का उपयोग करते हैं और सड़क दुर्घटना के समय 01140554055 आपातकालीन नंबर के प्रति जागरूक करते हैं।

मैक्स हॉस्पिटल के यूनिट हेड और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन गोयल और यूनिट हेड और वरिष्ठ उपाध्यक्ष- जोन-2 के नीरज मिश्रा ने कहा, सड़क दुर्घटना मे दिल्ली मे अधिकतर लोग एक्सीडेंट के बाद घायल होकर सड़क पर पड़े रहते हैं और उनकी मदद को कोई आगे नहीं आता। घायलों को अगर समय रहते मेडिकल सहायता और इलाज मिल जाता है तो हम मृत्युदर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को सेफ ड्राइविंग के बारे में जागरूक करना और सड़क दुर्घटना मे घायल इंसान को सहायता पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

दिल्ली (पूर्व) के एसीपी (ट्रैफिक) विमल किशोर ने कहा कि लोग घायलों की मदद इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि उनको पुलिस बेवजह परेशान करेगी और कानूनी लफड़ों में कोई पड़ना नहीं चाहता। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम लोगों से विनती करते हैं कि लोग आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करें और एम्बुलेंस सेवा पर फोन करके उनकी जान बचाएं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending