Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिग्गज अभिनेता व भाजपा सांसद विनोद खन्ना पंचतत्व में विलीन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना नहीं रहे। उनका लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया। गुरुवार शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पूर्व पत्नी गीतांजली और उनसे हुए दो बेटे अक्षय खन्ना व राहुल खन्ना तथा मौजूदा पत्नी कविता और उनके बेटे साक्षी तथा बेटी श्रद्धा हैं।

गुरुवार शाम वर्ली स्थित हिंदू श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिस दौरान वहां बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तमाम राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विनोद खन्ना को अप्रैल के पहले सप्ताह में सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कैंसर के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके परिवार ने उनकी हालत के बारे में तब कुछ नहीं कहा था। अस्पताल ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि खन्ना ने पूर्वाह्न् 11.20 अंतिम सांस ली। उन्हें ‘ब्लैडर कार्सिनोमा’ (मूत्राशय कैंसर) था। खन्ना पंजाब में गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद थे। वह इस सीट से चौथी बार सांसद चुने गए थे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें ‘बेहद प्रतिभाशाली तथा सम्मानित अभिनेता व सांसद करार दिया’, वहीं मोदी ने कहा कि खन्ना ‘एक मशहूर अभिनेता, समर्पित नेता तथा एक लाजवाब इंसान थे।’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “भारतीय सिनेमा के महान दिग्गजों में से एक के निधन के बारे में सुनना दुखद है।” उन्होंने कहा, “हमने एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को खो दिया है, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं और इसके बाद वह सामाजिक-राजनीतिक जीवन में सक्रिय हुए। फिल्मों और मंत्री, दोनों के रूपों में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।”

वर्ष 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से उन्होंने बॉलीवुड में दस्तक दी थी। इसके बाद कई सफल फिल्में दीं। बॉलीवुड में उन्होंने ‘मेरे अपने’, ‘इंसाफ’, ‘परवरिश’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘चांदनी, ‘द बर्निग ट्रेन’ तथा ‘अमर, अकबर, एंथनी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। दिलीप कुमार-मधुबाला अभिनीत ‘मुगल-ए-आजम’ और देवानंद-वहीदा रहमान अभिनीत ‘सोलवां साल’ देखने के बाद उनमें अभिनय की इच्छा जागी थी।

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने विनोद खन्ना को पर्दे पर और पर्दे के बाद ‘रियल हैंडसम मैन’ करार दिया। घई ने कहा, “उन्होंने अपना जीवन प्यार, गरिमा और करुणा के साथ मनाया और अपने देश में सांसद के रूप में सेवा की।” पेशावर (अब पाकिस्तान में) में एक व्यापारिक परिवार में जन्मे खन्ना ने मुंबई में सेंट मैरी स्कूल और दिल्ली में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने नासिक के बार्नेस स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने मुंबई के सिदेनहम कॉलेज से बीकॉम किया था।

खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की और नायक के रूप में सफल होने से पहले कई नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं।करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद खन्ना ने अचानक 1982 में संन्यास ले लिया और ओशो के संस्थापक रजनीश के अनुयायी बन गए तथा पांच वर्ष तक पुणे में रहे।

उन्होंने 1987 में बॉलीवुड में वापसी की और इसके बाद वह राजनीति में शामिल हुए। खन्ना वर्ष 1998 में पहली बार गुरदासपुर से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 1999 और 2004 के आम चुनावों में भी वह इस सीट से निर्वाचित हुए। लेकिन 2009 में वह कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा से हार गए। वर्ष 2014 में वह एक बार फिर इस सीट से जीत गए। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री और फिर विदेश राज्यमंत्री बनाया गया।

दिग्गज गायिका आशा भोंसले ने विनोद खन्ना के बारे में कहा, “जीवन के अंत तक एक शानदार व्यक्त्वि व अभिनेता।” अभिनेता सह राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने राजनीति तथा फिल्म, दोनों में ही उनके साथ लंबी पारी खेली। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनका निधन ‘सचमुच में एक युग का अंत’ है। उनके निधन की खबर सुनने के बाद वसुंधरा राजे, ममता बनर्जी, लता मंगेशकर, रजनीकांत, अनिल कपूर, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, महेश भट्ट, एस.एस राजामौली, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित-नेने जैसे राजनेताओं व बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending