Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

त्रिनिदाद-टोबैगो में आम चुनाव 7 सितंबर को

Published

on

trinidad

Loading

पोर्ट ऑफ स्पेन। त्रिनिदाद एवं टोबैगो में आम चुनाव सात सितंबर को होंगे। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने यह जानकारी दी। प्रवासी भारतीयों की संख्या यहां काफी ज्यादा है। प्रधानमंत्री बिसेसर ने शुक्रवार को 41 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा की अंतिम बैठक में यह घोषणा की। बिसेसर भी भारतीय मूल की हैं।

24 मई, 2010 को कमला प्रसाद बिसेसर देश की पहली हिंदू महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने शुक्रवार को की गई घोषणा के दौरान कहा कि वह राष्ट्रपति को सलाह देंगी कि संसद 17 जून बुधवार आधी रात को भंग कर दी जाए। बिसेसर ने अपनी पार्टी, युनाइटेड नेशनल कांग्रेस (यूएनसी), कांग्रेस ऑफ द पीपुल (सीओपी), द मूवमेंट फॉर सोशल जस्टिस (एमएसजे), द नेशनल जॉइंट एक्शन कमेटी (एनजेएसी) और टोबैगो ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल (टीओपी) के साथ मिलकर पीपुल्स पार्टनरशिप गठबंधन सरकार बनाई थी।

सात सितंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए 87 दिनों के चुनाव अभियान के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दे, बुनियादी ढांचागत मसले और राजनीतिक मामले राजनीतिक मंच पर उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को की गई घोषणा से पहले से ही कीथ राउले के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी, पीपुल्स नेशनल मूवमेंट (पीएनएम) पिछले कई सप्ताह से चुनाव प्रचार कर रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि बड़ी संख्या में टेलीविजन और रेडियो स्टेशनों पर जनमत सर्वेक्षण किए जा रहे हैं। ताजा जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक, पीपुल्स पार्टनरशिप गठबंधन को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि पीएनएम को 20 सीटें।

इस चुनाव में दस लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी की आयु 18 वर्ष से अधिक है और ये मतदान करने के योग्य हैं। विश्लेषकों का कहना है कि इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। भारत की तरह ही त्रिनिदाद एवं टोबैगो राष्ट्रमंडल का सदस्य है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending