Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टॉपरों से ही पूछ लें कहां हुआ है घपला

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पुलिस भर्ती के टॉपरों, भर्ती प्रक्रिया, 5, कालिदास मार्ग

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को पुलिस भर्ती के टॉपरों से मिलकर उन्हें बधाई दी। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि टॉपरों से ही पूछ लें कि कहां घपला हुआ है। मुख्यमंत्री ने यह बात 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती के छह टॉपरों से मिलकर उन्हें बधाई दी। इन टॉपरों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल थे। महिलाओं में नाजरीन और पुरुषों में टॉपर अरुण यादव इस मौके पर मौजूद रहे। दोनों ही टॉपर्स ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी रही।

पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा प्रदेश है, इसलिए लोग आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप खुद ही टॉपर्स से पूछ लें कि घपला कहां हुआ है। अब हम अच्छा काम कर रहे हैं तो भी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी (सिपाही) व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2013 परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। कुल 41610 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 38315 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

इससे पूर्व अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नौ कंपनियों को ‘सुविधा पत्र’ जारी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए। जिन कंपनियों को ‘सुविधा पत्र’ दिया गया है, उनमें प्रमुख रूप से सैमसंग, रिलायंस, श्रीसीमेंट लिमिटेड और आदित्य बिलड़ा ग्रुप सहित कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा उन्हें सपोर्ट करेगी। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। बिना किसानों और उद्योगों के प्रदेश में तरक्की नहीं हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “विरोधी उनके हर अच्छे कामों की आलोचना करते हैं। हर चीज में बुराई निकाली जा रही है। लैपटॉप योजना को विपक्षियों ने झुनझुना बता दिया था लेकिन वही लोग अब डिजिटल इंडिया की बात कर लैपटॉप बांट रहे हैं।” केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “राज्य सरकार लैपटॉप उप्र के युवाओं को बांटे, लेकिन वे (केंद्र सरकार) लैपटॉप किसको दे रहे हैं। केंद्र वाले वाई-फाई फ्री करने की बात कर रहे हैं। वाई-फाई फ्री करके लैपटॉप व कम्प्यूटर ही तो चलाएंगे। हम तो यह काम बहुत पहले से कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हम बेहतर पुलिसिंग के लिए डायल 100 को और बेहतर बना रहे हैं। अब समाजवादी एंबुलेंस की तरह हर घटना के 10 मिनट के अंदर पुलिस पहुंचेगी। हमने बड़े पैमाने पर ग्रीन बेल्ट तैयार की है। हमारी पूरी कोशिश है कि लखनऊ में जल्द से जल्द मेट्रो चलाया जाए। इसके अलावा हम नौकरियों में भी पारदर्शिता बरत रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो परियोजना में केंद्र सरकार पर सहायता न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लखनऊ तो केंद्रीय गृह मंत्री का संसदीय क्षेत्र है। उम्मीद थी कि यहां मेट्रो की शुरुआत के लिए उनका भी सहयोग मिलेगा और केंद्र सरकार से क्लियरेंस मिल जाएगी, लेकिन वह काम भी नहीं हो रहा है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending