Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

टेरर बोट पर सरकार अपने रुख पर कायम, बयान की होगी जांच : रक्षामंत्री

Published

on

manohar-parirrkar

Loading

बंगलुरु/अहमदाबाद। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि वह उस बयान की जांच करेंगे, जिसके अनुसार तट रक्षक अधिकारी ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने के आदेश दिए थे। इधर, अधिकारी पूर्व में दिए गए आदेश को लेकर दिए अपने ही बयान से मुकर गए हैं। पर्रिकर ने अंग्रेजी समाचार-पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर जारी हुए वीडियो के बारे में कहा, “मैं जांच करूंगा..वीडियो देखूंगा।” वह फिलहाल एयरो इंडिया में शिरकत करने के लिए बेंगलुरू में मौजूद हैं।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि तटरक्षक के उप महानिरीक्षक बी.के.लोशाली ने 31 दिसंबर की रात संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने का आदेश दिया था। पर्रिकर ने कहा कि वह विवादित वीडियो देखेंगे और इसके बाद जरूरत पड़ी तो कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि तटरक्षक ने खुफिया जानकारी के आधार पर 31 दिसंबर की रात गुजरात में पोरबंदर के तट से करीब 365 किलोमीटर दूर अरब सागर में संदिग्ध नौका को रोका था, जिसके बाद इसमें विस्फोट हो गया था और यह समुद्र में डूब गया था। माना जाता है कि इसमें चार लोग सवार थे। इस नाटकीय घटनाक्रम ने 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों के समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश करने की याद दिला दी थी। केंद्र सरकार का दावा था कि नाव में सवार लोगों ने खुद ही धमाका करके नाव को उड़ा लिया था। जनवरी में पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तानी नौका, जो गुजरात के तट से सटे समुद्र में विस्फोट के बाद डूब गया था, में सवार लोग तस्कर नहीं आतंकवादी थे। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की थी कि एक अन्य नौका का भी पता लगा था, लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में था।

रक्षा मंत्री ने इस बारे में कहा, “आपको मेरी स्थिति समझनी होगी। करीब 15-16 लाख रक्षाकर्मी हैं। यदि कोई तथ्यात्मक रूप से गलत बयान देता है तो मैं जांच के बाद कार्रवाई करूंगा।” रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं घटना के सबूत जारी करूंगा।”

पर्रिकर का बयान लोशाली द्वारा मीडिया की खबरों को खारिज करने के बाद आया है, जिसके मुताबिक उन्होंने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने के आदेश दिए थे। इस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद लोशाली ने अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वह अभियान मेरे अंतर्गत नहीं हुआ था। मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।”

उल्लेखनीय है कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर वीडियो जारी किया, जिसमें लोशाली को 16 फरवरी को सूरत में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए दिखा गया है। एक मिनट से थोड़ा अधिक समय के इस वीडियो में तटरक्षक अधिकारी को कहते दिखाया गया है, “मुझे उम्मीद है कि आपको 31 दिसंबर की रात याद है। हमने पाकिस्तान की नौका उड़ा दी थी। मैं गांधीनगर में था और मैंने रात में कहा कि नौका उड़ा दो। हम उन्हें बिरयानी नहीं परोसना चाहते।”

नेशनल

सपा और कांग्रेस के शहजादे दिन में सपना देख रहे, जनता 4 जून को इन्हे नींद से जगा देगी: पीएम मोदी

Published

on

Loading

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपका ये उत्साह, ये जनसैलाब, ये आशीर्वाद, बस्ती, सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज, इस क्षेत्र ने हमेशा मुझ पर, भाजपा पर भरोसा किया है। हमारे काम पर भरोसा किया है। हमारी बात, हमारे वादों, हमारे इरादों पर भरोसा किया है, इसलिए मैं आपके इस भरोसे पर खरा उतरने में ना पहले कोई कमी छोड़ी है, ना आगे कोई कमी छोड़ूंगा। ये मोदी की गारंटी है। मैं पहले भी इसी मैदान में आपके बीच आ चुका हूं, लेकिन आज जो सभा में देख रहा हूं, इससे पहले ऐसा दृश्य देखने का सौभाग्य नहीं मिला था।

इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, सपा और कांग्रेस के शहजादे की फिल्म के रिलीज से मैं नराज हूं। सपा और कांग्रेस के शहजादे अफवाह उड़ा रहे हैं कि वे 79 सीट जीतेंगे। ये लोग दिन में सपना देख रहे हैं। पीएम मोदी ने रहा, 4 जून को यूपी की जनता इन्हें नींद से जगा देगी। इसके बाद ये लोग हार ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे। पीएम ने रैली में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन को राम मंदिर से परेशानी है। सपा वाले राम मंदिर को बेकार बताते हैं। राम मंदिर जाने वालों को पाखंडी कहते हैं। ये लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं। कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। इन पांच चरणों ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। आप इंडी अलायंस का बयान देख लीजिए। हर कोई अलग-अलग आंकड़े बताते हैं। पूरा इंडी अलायंस ऐसा निराशा के गर्त में डूबा है कि इनको ये भी याद नहीं रहता कि वो दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं। आप समझदार लोग हैं कभी भी अपना समय और अपनी शक्ति व्यर्थ नहीं जाने देते। अब आप सोचिए सपा को मिलने वाला एक भी वोट, कांग्रेस को पड़ने वाला वोट किसी काम का है क्या? आपका वोट बेकार हो जाए, बर्बाद हो जाए, यहां का कोई मतदादा चाहेगा क्या? इसलिए आपका वोट उसको पड़ना चाहिए, जिसकी सरकार बनने की गारंटी है।”

उन्होंने कहा, “कभा भी पुण्य कार्य मिलता हो, तो मौका गंवाना चाहिए क्या? अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य मिलेगा क्या? आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है, तो वो आशीर्वाद देते हैं। मैं इतने काम करने वाला हूं, हर काम से पुण्य मिलने वाला है, इसलिए वोट दीजिए विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए। 22 जनवरी 2024…इस देश में बहुत लोग जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी 2024 पता है। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल उठता है जय श्री राम। अयोध्या में उस ऐतिहासित दिन पर मैंने कहा था कि राम से राष्ट्र, विरासत से विकास, अध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान के हमदर्द सपा और कांग्रेस वाले अब भारत को डरा रहे हैं। ये कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो उसके पास एटम बम है। साथियों पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है। उसे अनाज के भी लाले पड़ गए। क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। भारत आज घर में घुसकर मारता है। आज भारत वैश्विक मंच पर जो बोलता है, पूरी दुनिया उसे सुनती है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस अति पिछड़ा विरोधी है। सीताराम केसरी को रातोंरात बाथरूम में फेंककर सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया था।

Continue Reading

Trending