Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टीम में अनुभव की कमी, पर लड़ने का जज्बा : कपिल

Published

on

kapildev, world cup, indian cricket team

Loading

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सोमवार को कहा कि भारत की मौजूदा विश्व पर क्रिकेट टीम में अनुभव की कमी है लेकिन खिलाड़ी अपनी उर्जा और जूझारू खेल से इस कमी को पूरा कर सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस बार चुनी गई टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, विरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आशीष नेहरा, गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा।

समाचार चैनल न्यूज 24 के क्रिकेट कॉनक्लेव कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा, “अगर आप मौजूदा टीम की 2011 की विश्व चैम्पियन टीम से तुलना करेंगे तो पता चलेगा कि इस टीम में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी गई है। उस टीम के मुकाबले मौजूदा टीम अनुभवहीन है।”

कपिल देव के अनुसार खिलाड़ियों में हालांकि नया जोश है और उनमें जूझने की प्रवृति है। यह खूबी टीम को आगे ले जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भारत 1983 में पहली बार विश्व चैम्पियन कपिल देव के नेतृत्व में बना था।

कपिल देव ने यह भी कहा कि विश्व कप में अनुभव से ज्यादा टीम के खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता उसे सफल बनाती है।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending