Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जोर्निगर स्टटगार्ट के मुख्य कोच नियुक्त

Published

on

स्टटगार्ट,अलेक्जेंडर जोर्निगर,जर्मन फुटबाल क्लब वीएफबी,स्टीवेंस,निदेशक रॉबिन डट

Loading

स्टटगार्ट | अलेक्जेंडर जोर्निगर को जर्मन फुटबाल क्लब वीएफबी स्टटगार्ट का नया कोच नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोर्निगर की नियुक्ति हब स्टीवेंस के पद छोड़ने के एक दिन बाद हुई है। क्लब ने सोमवार को जोर्निगर को मुख्य कोच के रूप में पेश किया। जोर्निगर (47) ने क्लब के साथ तीन वर्षो का करार किया है और वह जून 2018 तक क्लब के साथ बने रहेंगे।

स्टटगार्ट के खेल निदेशक रॉबिन डट ने कहा, “हम अपने नए मुख्य कोच के रूप में अलेक्जेंडर जोर्निगर की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हैं। हमारे दिमाग में क्लब को लेकर एक सिद्धांत है और कोच की खेल की शैली इस सिद्धांत का एक अवयव होगा।” जोर्निगर ने कहा, “मैं स्टटगार्ट के साथ इस कार्य को लेकर उत्सुक हूं और मैं इससे सहमत हूं कि हम यहां कुछ न कुछ विकसित कर सकते हैं। अपने गृहनगर में मुख्य कोच बनना कुछ खास है।”

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending