Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जीएसटी : केरल में खाने की टेबल से चिकन हुआ गायब

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई (आईएएनएस)| केरल में लोगों की खाने की थाली से चिकन गायब हो गई है, क्योंकि चिकेन विक्रेताओं ने केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक के खिलाफ जंग छेड़ दी है, जिन्होंने उनसे जीएसटी के तहत चिकन को 87 रुपये किलो बेचने को कहा है।

चिकन विक्रेताओं ने सोमवार से प्रदेशस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और कहा है कि 87 रुपये किलो की दर से चिकन बेचना संभव नहीं है।

इसाक ने हालांकि चीजों को संभालने की कोशिश की, लेकिन रविवार को बातचीत टूटने के बाद वे हड़ताल को रोकने में नाकाम रहे।

इसाक ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए राज्य के बाहर की बड़ी चिकन कंपनियों को राज्य में चीजों पर नियंत्रण करने का जिम्मेदार ठहराया।

इसाक ने कहा, जीएसटी से पहले चिकन पर 14.5 फीसदी कर लगता था, लेकिन अब 1 जुलाई के बाद से इन पर कर नहीं लग रहा है, इसलिए इसका लाभ ग्राहकों को मिलना चाहिए। कम से कम कर में छूट का एक हिस्सा तो ग्राहकों को देना चाहिए। राज्य की सरकारी कंपनी केपको चिकन 120 रुपये प्रति किलो की दर से बेचती है, क्योंकि उनका उत्पाद साफ किया हुआ, स्किन निकाला हुआ और हाइजेनिक होता है।

इस हड़ताल से चिकन उत्पादकों के सामने एक और समस्या पैदा हो गई है कि पूरी तरह परिपक्व हो चुके चिकन का कोई खरीदार नहीं है।

इससे निपटने के लिए कई चिकन उत्पादक रविवार से अपने चिकन को तमिलनाडु ले जाकर बेच रहे हैं।

इस बारे में इसाक का कहना है कि केरल के उत्पादक देश भर के किसी भी हिस्से में अपने उत्पाद को बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।

Continue Reading

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending