Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गुलाम अली को दिल्ली में संगीत प्रस्तुति का आमंत्रण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मुम्बई में शिवसेना की धमकी के कारण पाकिस्तान के विख्यात गजल गायक गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द होने के बाद दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया।

गुलाम अली का यह कन्सर्ट दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया था, जिसके तहत उन्हें इस सप्ताह मुंबई और पुणे में प्रस्तुति देनी थी। लेकिन शिवसेना ने उनके ‘लाइव कन्सर्ट’ को बाधित करने की धमकी दी थी, जिसके कारण बुधवार को इसे रद्द कर दिया गया। इन सबसे निराश दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुलाम अली को दिल्ली में ‘लाइव कन्सर्ट’ का आमंत्रण दिया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यह दु:खद है कि गुलाम अली को मुंबई में संगीत प्रस्तुति की अनुमति नहीं दी जा रही है। मैं उन्हें दिल्ली में कन्सर्ट के लिए आमंत्रित करता हूं। संगीत की कोई सीमा नहीं होती।” वहीं, गुलाम अली (75) ने भी कार्यक्रम रद्द किए जाने पर निराशा जताते हुए कहा कि यह बेहद दु:खद है, क्योंकि इसका आयोजन जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था, जो उनके भाई की तरह थे।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending