Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोलकाता में मकानों की कीमतें 10 फीसदी बढ़ेंगी

Published

on

कोलकाता, सीमेंट , इस्पात, सीआरईडीएआई, एक्सपो, रियल एस्टेट, दिल्ली , पुणे,

Loading

कोलकाता| सीमेंट और इस्पात जैसी सामग्रियों की कीमतें बढ़ने के कारण इस साल कोलकाता में मकानों की कीमत 10 फीसदी बढ़ सकती है। यह बात शुक्रवार को इस उद्योग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) के बंगाल अध्याय के अध्यक्ष सुशील मोहता ने कहा, “निर्माण खर्च हर साल 10-12 फीसदी बढ़ रहा है और सीमेंट और इस्पात की कीमतें बढ़ने की संभावना है।” उन्होंने यहां आयोजित एक एक्सपो में संवाददाताओं से कहा, “मकानों की कीमतें इस साल लगभग 10 फीसदी बढ़ने की संभावना है।”

उन्होंने लागत खर्च के अलावा कर वृद्धि के कारण भी कीमतें बढ़ने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि हर साल बंगाल में लगभग 15 हजार आवासीय परियोजनाएं शुरू होती हैं, जिनमें से 70 फीसदी किफायती श्रेणी में, 25 फीसदी साधारण श्रेणी में और पांच फीसदी महंगी श्रेणी में होती हैं। उद्योग संघों के मुताबिक, 20-40 लाख रुपये की परियोजनाएं किफायती परियोजनाओं में आती हैं।

उन्होंने कहा, “इस साल रियल एस्टेट बाजार का आकार 20 फीसदी बढ़ने की सभावना है।” उद्योग संघ के मुताबिक, आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं वाले इलाकों में विकास अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “गरिया, जोका और बारासात जैसे क्षेत्रों में इस साल काफी विकास कार्य होने की संभावना है।” मोहता ने यह भी कहा कि दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में जहां लोग निवेश के लिए मकान खरीदते हैं, उससे उलट कोलकाता में 99 फीसदी लोग रहने के लिए मकान खरीदते हैं।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending