Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोतवाली में लटका मिला युवती का शव, बवाल के बाद पुलिस फायरिंग में एक मरा

Published

on

Loading

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा का दावा कर भले ही अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाती रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि सुरक्षा करने वालों पर ही सवाल उठ रहे हैं। सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली के अंदर सोमवार को एक युवती जीनत (18) की फंदे से लाश लटकी मिलने के बाद बवाल हो गया। लड़की के घरवालों ने पुलिस पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला बताया है। लड़की रविवार शाम घर से गायब हो गई थी।

शव मिलने के बाद लड़की के घरवालों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और नाराज लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने लाठियां भांजी तो लोगों ने पथराव कर दिया। अटरिया थाने के एसओ की जीप सहित कई वाहन जला दिए। बजाजा मार्ग, चिकमंडी समेत कई जगह पथराव के साथ आगजनी की। बाजार बंद करा दिए। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात बेकाबू होते देख कई राउंड फायरिंग की, जिसमें नदीम नामक युवक की मौत हो गई। महमूदाबाद पहुंचे आईजी जोन जकी अहमद ने डीएम सूर्यपाल गंगवार, एसपी राजेश कृष्ण व अन्य अफसरों के साथ मोर्चा संभाला। इसके बावजूद कस्बे में देर शाम तक पत्थरबाजी होती रही। स्थिति संभालने के लिए पूरे जिले की फोर्स के अलावा भारी संख्या में पीएसी भी लगाई गई है। बवाल में पुलिसकर्मियों समेत 20-25 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।

परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जीनत की हत्या करने के बाद घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए लाश फंदे से लटका दी। मूलत: गोंडा जिले के रहने वाले दूर संचार विभाग के कर्मचारी मकबूल अहमद की बेटी जीनत रविवार देर शाम भाई से किसी बात पर हुए झगड़े के बाद घर से निकल गई। सोमवार सुबह करीब चार बजे महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर पर्वतपुर व बसावनपुर के बीच चीनी मिल में काम करने वाले अमर सिंह ने जीनत को अकेले देख रोका। उन्होंने जीनत के कहने पर उसे नूरपुर पहुंचाया। अमर ने एक बैंक में डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पूरी बात बताई तो सिपाही ब्रह्मदेव व होमगार्ड राम इकबाल पूछताछ के बाद युवती को टैम्पो से सुबह करीब पांच बजे कोतवाली ले गए थे। इसके कुछ देर बाद उसकी लाश कोतवाली के टॉयलेट में फंदे से लटकी मिली।

पुलिस का कहना है कि रविवार शाम जीनत का अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद वह घर छोड़कर चली गई। सोमवार सुबह वन विभाग के एक गार्ड ने जीनत को नहर में छलांग लगाने की कोशिश करते देखा। गार्ड ने उसे रोका और कोतवाली ले आया। पुलिस के मुताबिक, जीनत पर नजर रखने के लिए एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान जीनत टॉयलेट गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं आई। कांस्टेबल ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद टॉयलेट का गेट तोड़ा गया तो लड़की का शव मिला। एसपी राजेश कृष्ण ने बताया कि रात में ड्यूटी पर तैनात एक एचसीपी, एक हेड कांस्टेबल व एक सिपाही सस्पेंड किया गया है। एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी जकी अहमद ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि लड़की ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

Continue Reading

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending