Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कैंसर रहित ट्यूमर का इलाज नहीं कराने से हो सकते हैं गंभीर परिणाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| नॉन-कैंसर ट्यूमर या नॉन-मेलिग्नेंट ट्यूमर कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि हैं जो न तो आस-पास के ऊतकों में बढ़ती हैं और न ही फैलती हैं। इलाज से आमतौर पर इसके रोगी के ठीक होने की पूरी संभावना होती है लेकिन ऐसे ट्यूमर का इलाज न कराने पर यह गंभीर नतीजे का कारण बन सकता है। आर्टेमिस अस्पताल के एग्रिम इंस्टीट्यूट फॉर न्यूरो साइंसेज के न्यूरोसर्जरी एंड साइबरनाइफ सेंटर के निदेशक डॉ. आदित्य गुप्ता ने कहा, कैंसर रहित ट्यूमर कई प्रकार के होते हैं जैसे कि एडेमोना, श्वान्नोमा व मेलेनोमा।

उन्होंने कहा कि एडेमोना सबसे आम प्रकार का नॉन कैंसरस ट्यूमर है जो ग्रंथियों की पतली उपकला परत से उत्पन्न हो सकता है। ऐसे ट्यूमर बनने के लिए सबसे आम स्थान यकृत, पिट्यूटरी ग्रंथियां, थायराइड ग्रंथियां, कोलन या गर्भाशय गुहा में पॉलीप्स हैं।

उन्होंने बताया कि श्वान्नोमा जो कि ऊतक नॉन-मेलिग्नेंट ट्यूमर होते हैं जो तंत्रिकाओं को कवर करते हैं, जिन्हें नर्व शीथ कहा जाता है। यह ट्यूमर एक प्रकार की कोशिका से विकसित होते हैं जिसे श्वान कोशिका कहा जाता है। यह आंतरिक कान में बहरापन का कारण बन सकता है क्योंकि हीयरिंग और बैलेंस नर्व एक साथ चलती है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि मेलेनोमा त्वचा कैंसर का सबसे खतरनाक रूप है। यह कैंसर ग्रोथ तब विकसित होती है जब त्वचा कोशिकाओं की ठीक नहीं होने वाली डीएनए क्षति (अक्सर धूप या टैनिंग बेड्स से पराबैंगनी विकिरण के कारण) आनुवांशिक दोष पैदा करती है, जो त्वचा कोशिकाओं को तेजी से द्विगुणित होने और मेलिग्नेंट ट्यूमर बनाने के लिए प्रेरित करती है। मेलेनोमा अक्सर मस्सा जैसा दिखता है, कुछ मस्सा से विकसित होते हैं। यह खास तौर पर उन लोगों में होता है जो आनुवांशिक रूप से रोग के प्रति संवदेनशील होते हैं।

डॉ. गुप्ता ने कहा, साइबरनाइफ रेडियेशन सर्जरी सबसे उन्नत, नॉन इंवेसिव रेडियेशन थेरेपी उपाय है, जिससे अधिक डोज वाले रेडियेशन की सटीक बीम की सहायता से कैंसरजन्य के साथ-साथ कैंसर रहित ट्यूमर का इलाज किया जाता है। नॉन-इंवेसिव होने के कारण, इसमें एनीस्थीसिया की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही रक्त का नुकसान होता है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending