Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर घाटी में बंद से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए बस्ती बसाने के सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ अलगाववादियों के बंद का असर श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में देखा जा रहा है। श्रीनगर एवं घाटी के दूसरे जिलों में बाजार, दुकानें, यातायात और अन्य व्यवसाय बंद हैं। हालांकि सरकारी कार्यालय, बैंक और डाकखाने हमेशा की तरह खुले हुए हैं।

श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

सैयद अली गिलानी के नेतृत्व वाले कट्टरपंथी गुट, मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले उदारवादी गुट एवं यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) जैसे अलगाववादी गुटों ने कश्मीरी पंडितों के लिए बस्ती बसाने के प्रस्ताव के विरोध स्वरूप शनिवार को बंद का आह्वान किया है।

श्रीनगर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों एवं जेकेएलएफ के समर्थकों के बीच हुए उस समय झडप हो गई, जब संगठन के नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

अलगाववादी गुट सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह इजरायल की सरकार द्वारा यहूदियों के लिए अलग बस्ती बसाने की योजना जैसी ही है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कहा- आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा

Published

on

Loading

गोरखपुर। सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के नामांकन के बाद, उनके पक्ष में महंत दिग्विजयनाथ पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है। योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां विपक्ष ने हार मान ली है। कांग्रेस, सपा बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है। तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरे देश के अंदर एक ही स्वर गूंज रहा है, “फिर एक बार मोदी सरकार”। देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है। जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। हम उनको लाएंगे जिन्होंने रामराज की परिकल्पना को साकार किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए आज के विपक्ष ने राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ, माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए होते तो संकटमोचन मंदिर और कचहरी पर आतंकी हमले नहीं होते। आतंकवाद के मुद्दे पर घुटना टेकने की नीति का दुष्परिणाम रहा कि इन हमलों में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है। जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त होना है।

Continue Reading

Trending