Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कर्नाटक चुनाव : मतदान 12 मई को, मतगणना 15 मई को

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होगा। चुनाव एक ही चरण में होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत ने संवाददाताओं से कहा, चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अधिसूचना की तारीख 17 अप्रैल है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। नामंकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है।

कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में है। कांग्रेस के पास 122 व भाजपा के पास 43 सीटें हैं।

भाजपा कर्नाटक को दक्षिण के प्रवेशद्वार के तौर पर देख रही है, जहां वह अपने आधार को बढ़ाना और 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा सीटों के लिए अपनी जड़ें जमाना चाहती है। भाजपा यहां 2008 से 2013 तक सत्ता में रही थी।

कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर रही है।

मुख्य चुनाव आयुक्त रावत के चुनाव की तिथि और मतगणना की घोषणा करने से कुछ देर पहले ही भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने मतदान और मतगणना की तिथि के संबंध में ट्वीट कर दिया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया।

मीडिया की ओर से चुनाव की तिथि लीक होने के संबंध में पूछे जाने पर रावत ने मालवीय के ट्वीट को ‘अटकलबाजी’ कहकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि आयोग मामले की जांच करेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, लोग अटकलबाजी कर सकते हैं। आप अटकलबाजी को नहीं रोक सकते। मुझे तारीखों की घोषणा करने दीजिए और देखते हैं क्या वह समान हैं.. लेकिन कुछ चीजें लीक संभवत: लीक हुई हैं, जिसपर चुनाव आयोग उचित कार्रवाई करेगा।

जैसे ही उन्होंने चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की, पता चला कि मालवीय ने भी चुनाव की तिथि 12 मई ही बताई थी। हांलाकि उनके द्वारा बताई गई मतगणना की तारीख अलग थी।

उन्होंने कहा, निश्चिय ही, इसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। कानूनी और प्रशासकीय दृष्टि से जो भी कार्रवाई उचित होगी, वह की जाएगी। आप निश्चिंत रहें।

मालवीय ने हालांकि चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि उन्होंने एक समाचार चैनल से यह जानकारी ली थी और उन्होंने साथ ही रिपोर्ट की स्क्रीनशॉट्स को भी संलग्न किया।

यह भी सामने आया है कि कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक इकाई के मीडिया प्रभारी श्रीवत्स ने भी मालवीय के ट्वीट के समय ही ट्वीट किया था। उन्होंने पूर्वाह्न् 11: 08 बजे ट्वीट किया और चुनाव आयोग ने 11:20 बजे चुनाव की तारीख की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो केंद्र सरकार के लिए भी लागू होगी।

रावत ने कहा कि कर्नाटक में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनें भी लगाई जाएंगी।

रावत ने कहा, कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्र में 56,696 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे। कंट्रोल यूनिट से प्राप्त नतीजों के सत्यापन के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदाता केंद्र से वीवीपैट पेपर स्लिप चुनकर गिने जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में उम्मीदवारों के खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के लिए खर्च की कोई सीमा तय नहीं की गई है।

उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं द्वारा नियंत्रित एक मतदान केंद्र बनाए जाएगा, जहां पुलिस, सुरक्षाकर्मी से लेकर सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी।

रावत ने इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के एप द्वारा मतदाताओं के डेटा संकलन के संबंध पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी दुरुपयोग के डर से आधुनिक तकनीक का उपयोग बंद नहीं कर सकता।

उन्होंने कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों से सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण, विभाजनकारी चुनाव अभियान से संबंधित डेटा इत्यादि के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए मदद करने का आग्रह किया।

कर्नाटक उन आठ राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं। बीते महीने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव हुए थे।

Continue Reading

नेशनल

ओडिशा के गंजम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस पस्त है और लोग बीजेपी पर आश्वस्त हैं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के गंजम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। पहला भारत में मजबूत सरकार बनाने का और दूसरा राज्य में भाजपा नीत मजबूत सरकार बनाने की।

पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रभु रामलला का भव्य मंदिर मोदी ने नहीं ये आपके एक वोट ने बनाया। ये आपके एक वोट की ताकत है कि भव्य राम मंदिर बनाया है। पांच सौ साल का इंतजार अब खत्म हुआ। पीएम ने कहा कि मैं ओडिशा के सभी लोगों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में हिंदुस्तान के लिए मजबूत सरकार बनाने के लिए हैं. वहीं दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है।

पीएम मोदी ने कहा कि चार जून को यहां बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। पीएम ने कहा कि आज 6 मई है। 6 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा और मैं आप सबको बीजेपी के ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ के लिए निमंत्रण देने आया हूं। ओडिशा में बीजेडी अस्त है। कांग्रेस पस्त है और लोग बीजेपी पर आश्वस्त है। सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है।

पीएम ने कहा कि ओडिशा में पहले करीब कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेपी सरकार रही है, लेकिन हुआ क्या ओडिशा के पास भरपूर पानी भी है। ओडिशा के पास भरपूर उपजाऊ जमीन भी है। जमीन के नीचे खनिज का खजाना भी है। इतना लंबा समुद्री तट भी है। सिल्क सिटी भी है और खाद्य की राजधानी भी है, इतिहास भी है और संस्कृति की धरोहर भी है। सब कुछ है फिर ऐसा क्या हुआ कि इतने अमीर ओडिशा की जनता गरीब रह गई। ओडिशा अमीर है जनता गरीब है।

पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में सोनिया जी की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री पद पर बैठाया हुआ था। उन्होंने सिर्फ ओडिशा को दस साल में एक लाख करोड़ रुपये दिए थे और मोदी ने दस साल में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा ओडिशा को दिए। सिर्फ पैसे भेजने से काम नहीं चलता। यहां ओडिशा में अच्छी सरकार भी तो चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दिल्ली से जो पैसा भेजता है। आपके लिए योजनाएं बनाता है लेकिन बीजेडी सरकार या तो उनको लागू नहीं करती या फिर अपना स्टीकर लगा देती है और ऊपर से लूटपाट करती है।

Continue Reading

Trending